Authors
Claim
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को रुलाया।
बीते 12 मार्च को हरियाणा में भाजपा-जजपा (जननायक जनता पार्टी) गठबंधन टूट गया। इसी दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उनके मंत्रिमंडल द्वारा राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया गया। इसके बाद नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए मुख्यमंत्री बने। पद से इस्तीफ़ा देने के बाद मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे भावुक होते दिख रहे हैं।
वायरल वीडियो में वे यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि ”बहुत भारी मन से … कल रात मुझे नींद नहीं आयी। कल महिला दिवस था…” वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि ‘मनोहर लाल खट्टर के आंसू भारी पड़ेंगे मोदी जी! पहले शिवराज सिंह चौहान को रुलाया और अब खट्टर काका और साथ में अनिल बिज को भी!’
ऐसे अन्य सोशल मीडिया पोस्ट्स को यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है।
Fact
इस दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें मोजो स्टोरी द्वारा 10 मार्च 2021 को शेयर किया गया वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा मौजूद है।
वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि यह वीडियो हरियाणा राज्य की विधानसभा का है। विधानसभा में उस वक़्त हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा के ट्रैक्टर पर बैठे होने और उसे पार्टी की महिला विधायकों द्वारा रस्सियों से खिंचवाने के दृश्य को बताते हुए भावुक हो गए थे।
जांच में आगे हमने कीवर्ड सर्च के द्वारा इस विषय से संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स को खंगाला। मार्च 2021 में अमर उजाला, हिंदुस्तान और नवभारत टाइम्स द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स में बताया गया है कि साल 2021 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भूपिंदर सिंह हुड्डा पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। विरोध के दौरान जिस ट्रैक्टर पर हुड्डा बैठे थे उसे महिलाओं द्वारा खींचा गया। उसी की आलोचना करते हुए मनोहर लाल खट्टर विधानसभा में भावुक हो गए थे।
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि मनोहर लाल खट्टर के भावुक होने के तीन साल पुराने वीडियो को हरियाणा में चल रही राजनीतिक हलचल के बीच भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: Missing Context
Sources
Report published by Mojo story on 10th March 2021.
Report published by Amar Ujala on 13th March 2021.
Report published by Hindustan on 11th March 2021.
Report published by Navbharat Times on 11th March 2021.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z