Authors
Claim
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर लोगों के समाने जातीय टिप्पणी कर रहे हैं। वह कह रहे हैं कि “बनिया या ब्राह्मण नहीं हूँ, खटिक हूँ उल्टा लटकाकर मारता हूँ।”
4 मार्च 2024 को किये गए एक एक्स पोस्ट में एक व्यक्ति और लोगों के बीच हो रही झड़प का वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो के साथ दावा किया गया है कि उसमें दिख रहे व्यक्ति राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, ‘मामला खटीक v/s गुर्जर तक जा पहुचा माननीय शिक्षा मंत्री, मदन दिलावर जी को आखिर क्यों करना पडा रहा जनता के विरोध का सामना।’
एक फेसबुक पोस्ट में इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया है ‘गुर्जर समाज के लोग आए थे विधायक कोष से फंड लेने, सत्ता के नशे में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जी के बिगड़े बोल।’
Fact
दावे की जांच के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें इस वीडियो में मौजूद दृश्य के साथ 10 अक्टूबर 2021 को नवभारत टाइम्स द्वारा प्रकशित मीडिया रिपोर्ट मिलती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना राजस्थान में रामगंज मंडी के मंडा गांव की है, जहाँ एक शिविर के दौरान विधायक मदन दिलावर और ग्रामीणों के बीच तीखी बहस हो गयी थी।
कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च करने पर हमें दैनिक भास्कर द्वारा 9 अक्टूबर 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘प्रशासन गांवों के संग शिविर’ के दौरान गाँव के सरपंच और ग्रामीणों ने विधायक मदन दिलावर से विकास कार्यों के लिए विधायक कोष से राशि की मांग की थी। बात ना बन पाने की वजह से ग्रामीणों ने उनके नाम के मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए थे, जिसके जवाब में विधायक मदन दिलावर ने कहा कि ‘मैं खटिक हूं, उल्टा लटका देते हैं।’ जिसके बाद ग्रामीणों की तरफ से भी जातिवादी बयानबाजी होने लगी।
कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना के बाद मदन दिलावर ने जातीय बयानबाजी पर माफ़ी मांगते हुए वीडियो जारी किया था।
ज्ञात हो कि यह वीडियो साल 2021 का है, तब वे राजस्थान में रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के विधायक थे। उस समय राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी, जबकि 2023 में राजस्थान में भाजपा सरकार आने के बाद दिसंबर 2023 में उन्हें शिक्षा मंत्री बनाया गया है।
Result: Missing Context
Sources:
Dainik Bhaskar Report Oct 9, 2021
NBT Report Oct 10, 2021
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z