Claim
भारतीय सेना भर्ती की अग्निपथ योजना से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन का है।

Fact
वायरल वीडियो को Invid टूल्स की मदद से कुछ कीफ्रेम में बदला। इसके बाद हमने एक कीफ्रेम को गूगल रिवर्स सर्च किया। हमें फेसबुक पर R Media Bihar के फेसबुक पेज पर 28 जनवरी 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। वीडियो में लिखे कैप्शन के मुताबिक, ‘RRB-NTPC का मतलब तक नहीं पता ,लेकिन प्रदर्शन करने निकले छात्र।’ R Media Bihar द्वारा अपलोड किया गए वीडियो में 1:16 सेकेंड से वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है।
इसके अलावा, हमें यह वायरल वीडियो 28-29 जनवरी 2022 को कई अन्य फेसबुक पेजों पर भी मिला, जिन्हें यहां और यहां देखा जा सकता है। बता दें, इस साल जनवरी में बिहार के छात्रों ने आरआरबी और एनटीपीसी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए व्यापक स्तर पर प्रदर्शन किया था।
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि आरआरबी और एनटीपीसी प्रोटेस्ट का लगभग छह महीने पुराना वीडियो, अग्निवीर योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Result: False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]