सोशल मीडिया पर वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के संदर्भ में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को एक धर्म विशेष से जोड़कर दावा किया जा रहा है कि सर्वे का विरोध करने पर पुलिस ने लोगों की पिटाई कर दी। इस वीडियो में पुलिस लोगों पर लाठीचार्ज करती हुई नज़र आ रही है।
ट्विटर पर भी कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को ज्ञानवापी सर्वे से जोड़कर शेयर किया है।
ट्वीट का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।
दरअसल, पिछले दिनों ज्ञानवापी मस्जिद में हुए सर्वे के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर एक बार फिर चर्चा में है। एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो उस वक्त का है जब ज्ञानवापी परिसर में अदालत के आदेश पर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई जा रही थी। इसे लेकर हिंदू पक्ष का दावा है कि वहां शिवलिंग है, जबकि मस्जिद का प्रबंधन कमेटी ने शिवलिंग मिलने वाले दावे को खारिज करते हुए उसे वजूखाने के बीच में लगा एक फव्वारा बताया है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का विरोध करने पर पुलिस ने लोगों की पिटाई कर दी।
Fact Check/Verification
Invid टूल की मदद से एक कीफ्रेम को गूगल रिवर्स करने पर हमें समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से जुलाई 2021 में किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। ट्वीट के अनुसार, यूपी के प्रयागराज में सीएम योगी के आदेश पर सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। गौरतलब है कि यह वही वीडियो है जो अभी ज्ञानवापी मस्जिद से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
पड़ताल के दौरान नवभारत टाइम्स वेबसाइट द्वारा 3 जुलाई 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के प्रयागराज में पंचायत चुनाव के दौरान प्रदर्शन कर रहे सपा नेताओं पर पुलिस ने लाठियां चलाई। यूपी के प्रयागराज में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के वक्त मतगणना में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। बतौर रिपोर्ट, प्रदर्शन कर रहे इन कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट में भी यही वीडियो अपलोड किया गया है जो अभी शेयर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का आखिरी इंटरव्यू, नाम से वायरल हो रहा है 2 साल पुराना वीडियो
प्रयागराज में सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा हुई लाठीचार्ज की घटना को लेकर उस वक्त कई अन्य मीडिया संस्थानों ने भी रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है। बता दें, यूपी में पिछले साल जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए चुनाव हुआ था। इस दौरान अध्यक्ष पद की 75 में से 65 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। पंचायत चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने मतदान में धांधली का आरोप लगाया था। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर प्रदेश की योगी सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि बीजेपी पंचायत चुनाव में धोखाधड़ी और धांधली कर रही है।
Conclusion
इस तरह हमारी जांच में यह स्पष्ट हो जाता है कि सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो का ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से कोई वास्ता नहीं है। यह उस वक्त का वीडियो है जब प्रयागराज में पंचायत चुनाव में हुई धांधली के खिलाफ प्रदर्शन करने पर सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था।
Result: False Context/False
Our Sources
Tweet by Samajwadi Party on July 3,2021
Report Published by Navbharat Times on July 3, 2021
Report Published by ETV Bharat on July 3, 2021
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]