Fact Check
क्या यह पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल आतंकी की तस्वीर है? जानें सच
Claim
यह पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल आतंकी की तस्वीर है.
Fact
नहीं, यह तस्वीर एक वीडियो से ली गई है, जो साल 2021 से इंटरनेट पर मौजूद है।
सोशल मीडिया और कई मीडिया आउटलेट्स ने एक बंदूकधारी व्यक्ति की तस्वीर इस दावे से शेयर किया कि यह पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल आतंकी की तस्वीर है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह तस्वीर जिस वीडियो से ली गई है, वह 2021 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैरसन इलाके में हथियारबंद आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया. इस हमले में करीब 26 लोगों की मौत हो गई. पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ 1960 के सिंधु जल समझौते को तुरंत प्रभाव से निलंबित रखने, अटारी इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट को भी बंद करने और पाकिस्तानी नागरिक सार्क वीजा छूट स्कीम को निलंबित करने जैसे कड़े फैसले लिए.
वायरल तस्वीर में सलवार-कमीज पहना एक शख्स अपने हाथों में बंदूक पकड़ा हुआ है. हालांकि, इस दौरान उसका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर कई वेरिफाईड यूजर्स ने इस दावे से शेयर किया कि यह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शामिल आतंकी की तस्वीर है.

एबीपी न्यूज, जनसत्ता, आजतक समेत कई मीडिया संस्थानों ने भी अपनी रिपोर्ट में इस तस्वीर को पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकी की पहली तस्वीर बताया है.

Fact Check/Verification
पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल आतंकी की तस्वीर के दावे से वायरल हुई इस तस्वीर की पड़ताल में हमने रिवर्स इमेज सर्च किया, तो हमें एक पाकिस्तानी फेसबुक अकाउंट से 26 अक्टूबर 2021 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. इस वीडियो में वायरल तस्वीर वाला व्यक्ति बंदूक चलाने की ट्रेनिंग लेता नजर आ रहा है.

करीब 40 सेकेंड के इस वीडियो में हमें 29 सेकेंड पर वही फ्रेम मिला, जो वायरल तस्वीर में है. आप इसे नीचे देख सकते हैं. हालांकि, इसके अलावा वीडियो में हमें कोई और जानकारी नहीं मिली.

पड़ताल के दौरान हमें ऐसी कोई तस्वीर किसी विश्वसनीय रिपोर्ट में नहीं मिली, जहां यह बताया गया हो कि वायरल तस्वीर सुरक्षा एजेंसियों ने जारी की है.
हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों ने तीन आतंकवादियों के स्केच जरूर जारी किए हैं, जो कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी शामिल हैं.

Conclusion
हमारी जांच से यह पता चलता है कि पहलगाम आतंकी हमले से जोड़कर वायरल हुई यह तस्वीर इंटरनेट पर साल 2021 से मौजूद है. हालांकि, हम यह पता नहीं लगा पाए कि यह तस्वीर कब और कहां की है.
Our Sources
Video uploaded by an Facebook account on 26th oct 2021
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z