सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि एक पाकिस्तानी सांसद ने टिप टिप बरसा पानी गाने पर जमकर डांस किया.
साल 1994 में रिलीज़ हुई मोहरा अपने समय की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी. कई दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाली इस फिल्म में अक्षय कुमार, नसीरुद्दीन शाह, रवीना टंडन तथा सुनील शेट्टी जैसे कलाकारों ने काम किया था.
फिल्म तो सफल थी ही, फिल्म के गाने उससे कहीं ज्यादा सफल साबित हुए. इसी फिल्म का एक गाना टिप टिप बरसा पानी आज भी काफी लोकप्रिय है. 2021 में रिलीज़ हुई सूर्यवंशी नामक फिल्म में इस गाने का रीमिक्स डाला गया था. जिसके बाद से इस गाने की लोकप्रियता में एक बार फिर उछाल आ गया था.
इसी क्रम में, वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि एक पाकिस्तानी सांसद ने टिप टिप बरसा पानी गाने पर जमकर डांस किया. बता दें कि न्यूज़ एजेंसी ANI और Lokmat Times जैसे संस्थानों ने अपनी रिपोर्ट्स में वीडियो में डांस कर रहे व्यक्ति को पाकिस्तानी सांसद Aamir Liaquat Hussain बताया है. गौरतलब है कि टेलीविज़न होस्ट और पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य का नाम तब सुर्ख़ियों में आया था, जब उन्होंने रियलिटी टीवी शो Jeeway Pakistan में नागिन डांस किया था.

Fact Check/Verification
‘एक पाकिस्तानी सांसद ने टिप टिप बरसा पानी गाने पर जमकर डांस किया’ दावे के साथ शेयर किये गए इस वीडियो की पड़ताल के दौरान हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो को सबसे पहले @taimoorze नामक यूजर द्वारा शेयर किया गया था. उक्त ट्वीट के कमेंट सेक्शन में हमें @_safiamahmood द्वारा शेयर किया हुआ एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमें उन्होंने डांस कर रहे व्यक्ति का नाम कोरियोग्राफर शोएब शकूर (Shoaib Shakoor) बताया है.

उपरोक्त ट्वीट की सहायता से कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च करने पर हमें जानकारी मिली कि वायरल वीडियो को HS Studio by Bilal Saeed नामक फेसबुक पेज द्वारा 3 जनवरी, 2022 को ‘@shoaibshakoor on Tip tip’ कैप्शन के साथ शेयर किया गया था.
बता दें कि HS Studio by Bilal Saeed नामक फेसबुक पेज द्वारा Shoaib Shakoor की कई अन्य वीडियो भी प्रकाशित की गई हैं.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि ‘एक पाकिस्तानी सांसद ने टिप टिप बरसा पानी गाने पर जमकर डांस किया’ दावे के साथ शेयर किये गए इस वीडियो में, पाकिस्तानी सांसद Aamir Liaquat Hussain नहीं बल्कि कोरियोग्राफर शोएब शकूर (Shoaib Shakoor) डांस कर रहे हैं.
Result: Misleading
Sources
Social media posts
Video shared by HS Studio by Bilal Saeed: https://www.facebook.com/137038746357389/videos/923668781609533
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]