मंगलवार, नवम्बर 19, 2024
मंगलवार, नवम्बर 19, 2024

HomeFact CheckFact Check: पाक क्रिकेट टीम के सामने नहीं लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के...

Fact Check: पाक क्रिकेट टीम के सामने नहीं लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, वायरल वीडियो एडिटेड है

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim
हैदराबाद में पाक क्रिकेट टीम को देखकर लगे ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे.
Fact
वायरल वीडियो एडिटेड है. असल वीडियो में ऐसा कोई नारा मौजूद नहीं है.

बीते 27 सितंबर को पाकिस्तान की क्रिकेट टीम सात साल बाद वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने भारत पहुंची. हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरी पाकिस्तान टीम का भव्य स्वागत किया गया था. पाकिस्तान टीम वर्तमान में हैदराबाद में ही है और वह 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत के ख़िलाफ़ मैदान में उतरेगी.

इसी बीच सोशल मीडिया पर हैदराबाद एयरपोर्ट से बाहर निकलते पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाते हुए सुना जा सकता है.

वायरल वीडियो 20 सेकेंड का है. वीडियो में बाबर आजम सहित पाकिस्तान के कई अन्य क्रिकेट खिलाड़ी सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नज़र आ रहे हैं. इस दौरान वीडियो में लोगों को ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ का नारा लगाते हुए भी सुना जा सकता है.

Courtesy: X/shivani_45D

Fact Check/Verification

Newschecker ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले संबंधित कीवर्ड की मदद से ट्विटर सर्च किया. हमें समाचार एजेंसी एएनआई के आधिकारिक X अकाउंट से 27 सितंबर 2023 को शेयर किया गया एक वीडियो मिला. 

Courtesy: X/ANI

एएनआई के इस वीडियो में वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद हैं, लेकिन हमें ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ जैसा कोई नारा सुनाई नहीं दिया, बल्कि हमें लोगों द्वारा बाबर भाई-बाबर भाई चिल्लाते हुए सुनाई दिया. आप 1 मिनट 25 सेकेंड से उस हिस्से को सुन और देख सकते हैं.

पड़ताल के दौरान हमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक X अकाउंट से 28 सितंबर 2023 को शेयर किया गया वीडियो भी मिला. इस वीडियो में हैदराबाद एयरपोर्ट पर दर्शकों द्वारा पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के स्वागत किए जाने वाले दृश्य मौजूद हैं. लेकिन इस वीडियो में भी हमें ऐसा कोई नारा सुनाई नहीं दिया, जो वायरल वीडियो में मौजूद है.

Courtesy: X/TheRealPCB

जांच में हमें सहारा समय के पत्रकार सूर्या रेड्डी द्वारा 27 सितंबर को किया गया ट्वीट भी मिला. इस ट्वीट में एयरपोर्ट वाला वीडियो भी मौजूद है, लेकिन हमें इस वीडियो में भी पाकिस्तान मुर्दाबाद वाला कोई नारा सुनाई नहीं दिया.

Courtesy: X/Jsuryareddy

इसके अलावा, हमें Cricket & Stuff नाम के वेरिफ़ाईड X अकाउंट से 27 सितंबर को शेयर किया 20 सेकेंड का एक वीडियो मिला. इस वीडियो के सभी दृश्य वायरल वीडियो से हूबहू मिलते हैं. नीचे मौजूद तस्वीरों से इसे आसानी से समझा जा सकता है.

Courtesy: X/cricketandstuff

जब हमने Cricket & Stuff के अकाउंट से अपलोड किए गए वीडियो को ध्यानपूर्वक सुना तो हमें ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ वाला कोई नारा सुनाई नहीं दिया, बल्कि हमने पाया कि जब वहां मौजूद लोग बाबर आजम को देखकर बाबर भाई- बाबर भाई चिल्लाते हैं तो बाबर भी मुस्कुराकर हाथ हिलाते हैं.

हमने जांच के दौरान वायरल दावे से संबंधित न्यूज़ रिपोर्ट्स भी खंगाली. हमें ऐसी कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें वायरल दावे का ज़िक्र हो, बल्कि हमें ऐसी रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें बाबर आजम द्वारा भारत में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का गर्मजोशी से स्वागत किए जाने का ज़िक्र किया गया है. 

 

Courtesy: Gulf Today

हमने उस दौरान हैदराबाद एयरपोर्ट पर मौजूद रहे स्पोर्ट जर्नलिस्ट रोहित जुगलान से भी संपर्क किया. उन्होंने भी वायरल दावे का खंडन करते हुए कहा कि ऐसा कोई नारा उस दौरान नहीं लगा था.

Conclusion   

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से साफ़ है कि वायरल वीडियो एडिटेड है. असल वीडियो में ऐसा कोई नारा नहीं लगा था.

Result: False

Our Sources
Video Shared by ANI’s X account on 27th sep 2023
Video Shared by PCB’s X account on 28th ep 2023
Video Shared by Surya Reddy’s X account on 27th sep 2023
Video Shared by Cricket & Stuff’s X account on 27th sep 2023
Article Published by Gulf Today on 4th october 2023

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular