Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
यह वीडियो पाकिस्तान के नूरखान एयरबेस का है, जिसे भारतीय सेना ने निशाना बनाया है.
नहीं, यह वीडियो सूडान का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक जगह पर कई विमानों के मलबे दिखाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि कि यह वीडियो पाकिस्तान के नूरखान एयरबेस का है, जिसे भारतीय सेना ने निशाना बनाया है.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो पाकिस्तान के नूर-खान एयरबेस का नहीं, बल्कि सूडान के खार्तूम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का है, जो सूडान में चले शीतयुद्ध में अप्रैल 2023 में नष्ट हो गया था.
पाकिस्तान में भारतीय सेना की तरफ से की गई कार्रवाई के बाद यह दावा किया गया कि भारत ने पाकिस्तान में 10 मई की रात को नूर-खान एयरबेस समेत कई अन्य एयरबेस को निशाना बनाया. जिसमें इस एयरबेस को काफी नुकसान पहुंचा है. हालांकि, पाकिस्तानी आर्मी की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.
वायरल वीडियो करीब 2 मिनट का है, जिसमें कई विमानों के मलबे और दुर्घटनाग्रस्त विमान दिखाई दे रहे हैं. इनमें एक विमान संयुक्त राष्ट्र का भी है. वीडियो में पूरा एयरपोर्ट और रनवे तहस नहस दिख रहा है. वीडियो के बैकग्राउंड में एक शख्स अरबी बोलता हुआ भी सुनाई दे रहा है.
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “भारत के जवानों ने पाकिस्तान के नूर खान एयरपोर्ट का नक्शा बदल दिया. देखना पाकिस्तान का कितना बड़ा नुकसान हुआ है. पाकिस्तानी पीएम आवाम को झूठ बोलकर पागल बनाके युद्ध जीतने की खुशी मना रहा हे. पाकिस्तानी लड़के ने वीडियो बनाई है और अपनी आवाज में पाकिस्तानियों लोगों को बता रहा है”.
पाकिस्तान के नूरखान एयरबेस का बताकर वायरल हो रहे इस वीडियो की पड़ताल में रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एविएशन के वीडियो पोस्ट करने वाले एक X अकाउंट से 1 अप्रैल 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला, जो वायरल वीडियो का लंबा वर्जन था.
वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में कोई ख़ास जानकारी नहीं दी गई थी, लेकिन एक X हैंडल @inside_afric को इसका क्रेडिट दिया गया था. हालांकि, वर्तमान में यह X हैंडल मौजूद नहीं है. वीडियो में इसे सूडान में सेना और प्रतिद्वंदी अर्द्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फ़ोर्सेज के बीच चल रहे गृहयुद्ध में खार्तूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 2023 के दौरान हुई बर्बादी का बताया गया था. हालांकि, वीडियो में इसके असल तारीख की जानकारी नहीं दी गई थी.
पाठकों की जानकारी के लिए बताता चलूं कि अप्रैल 2023 में सेना और प्रतिद्वंदी अर्द्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फ़ोर्सेज के बीच शुरू हुए गृहयुद्ध के दौरान, अर्धसैनिक बल ने राजधानी खार्तूम के प्रमुख स्थानों जैसे प्रेसिडेंशियल पैलेस और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को कब्जे में ले लिया था. हालांकि, मार्च 2025 में सेना ने फिर से इसपर अपना कब्ज़ा जमा लिया है.
इसके अलावा, हमें एक और X अकाउंट से 1 अप्रैल 2025 को पोस्ट किया गया यह वीडियो मिला. वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में वही जानकारी दी गई थी, जो ऊपर मौजूद है.
जांच में हमें रायटर्स की वेबसाइट पर 15 अप्रैल 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट भी मिली, जिसमें यह बताया गया था कि 15 अप्रैल 2023 को सऊदी एयरलाइन्स का एक विमान सूडान के खार्तूम हवाई अड्डे पर हुए संघर्ष में दुर्घटना का शिकार हो गया था. हालांकि, इसमें मौजूद पैसेंजर और क्रू को सऊदी एम्बेसी भेज दिया गया था.
हमने वायरल वीडियो में दिख रहे कुछ दृश्यों का मिलान फोटो लाइब्रेरी वेबसाइट गेटी इमेज और फ्लाइट्स का डाटा रखने वाली स्पोटर की वेबसाइट पर मौजूद तस्वीरों से किया, तो पाया कि यह खार्तूम हवाई अड्डा ही है.
इसके अलावा हमें दुर्घटनाग्रस्त फ्लाइट का डाटा रखने वाली एक वेबसाइट पर सूडान के खार्तूम हवाई अड्डे पर 15 अप्रैल 2023 को निशाना बने विमानों की लिस्ट भी मिली. इस लिस्ट में उन सभी विमानों को देखा जा सकता है, जो वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे हैं. जैसे सूडान एयरवेज, स्काईअप एयरलाइन्स, यूनाइटेड नेशन एयर सर्विस.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में दिख रहे दृश्य सूडान के खार्तूम हवाई अड्डे के हैं, जहां 15 अप्रैल 2023 और उसके बाद हुए संघर्ष के दौरान कई विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे. हालांकि, हम अपनी जांच में यह पता नहीं कर पाए कि वायरल वीडियो कब शूट किया गया था.
Our Sources
Videos uploaded by X accounts on 1st April 2025
Images posted by Getty and Spotters
Data available on aviation safety network
Report published by Reuters on 15th April 2023
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Komal Singh
June 19, 2025
Runjay Kumar
June 19, 2025
Salman
June 18, 2025