रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkबिजली चोरी के नाम पर पाकिस्तान के कराची का पुराना वीडियो भारत...

बिजली चोरी के नाम पर पाकिस्तान के कराची का पुराना वीडियो भारत का बताकर किया गया शेयर

एक मुस्लिम शख्स का 30 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में यह शख्स बिजली चोरी करने और कनेक्शन बाधित करने पर जान से मारने की धमकी देता हुआ नजर आ रहा है। दावा है कि यह वीडियो भारत का है। कई यूजर्स इसे उत्तर प्रदेश का बताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग कर रहे हैं।

CrowdTangle की सहायता से किए गए विश्लेषण के मुताबिक वायरल वीडियो को सैकड़ों लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ट्विटर पर @shruttitandon की पोस्ट पर सबसे ज्यादा व्यूज, शेयर और लाइक हैं। लेख लिखे जाने तक इस पोस्ट पर 28.9K व्यूज, 1.5K शेयर और 2.3K लाइक थे।

पाकिस्तान के कराची का 1 साल पुराना वीडियो

पोस्ट से जुड़े आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।

पाकिस्तान के कराची का 1 साल पुराना वीडियो

पोस्ट से जुड़े आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।

https://twitter.com/humlogindia/status/1433326664851726336
https://twitter.com/payalrohatagi/status/1433450480223596550

Fact Check/Verification

फेसबुक पर कुछ उर्दू कीवर्ड्स के जरिए सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो पाकिस्तानी मीडिया ARY News के पेज पर मिला, जिसे 28 जुलाई 2020 को अपलोड किया गया था। वीडियो में दी गई जानकारी के अनुसार बिजली चोरी की ये घटना कराची की है और वीडियो में नजर आ रहे शख्स का नाम Mufti Ata ur Rehman Swati है। बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर जब अधिकारी रहमान के घर पहुंचे, तो उसने आधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया।

वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पाकिस्तानी पत्रकार Haider Zaidi से संपर्क किया। जैदी ने Newschecker को बताया कि, “पाकिस्तान में इस तरह की घटनाएं काफी आम हैं और यह वीडियो 28 जुलाई 2020 का है। पिछले साल पाकिस्तान में ये वीडियो काफी वायरल हुआ था। वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम Mufti Ata ur Rehman Swati है और वो कराची का रहने वाला है। बिजली चोरी करने पर अधिकारी कनेक्शन काटने के लिए इस शख्स के घर पर पहुंचे थे, तो इसने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। उसी दौरान एक अधिकारी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया।”

वायरल वीडियो पाकिस्तान के कराची का है –

पाकिस्तानी मीडिया Siasat.pk ने भी अपने आधिकारी ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो की कुछ तस्वीरों को इसी जानकारी के साथ 28 जुलाई 2020 को शेयर किया था।

पाकिस्तान के कराची का 1 साल पुराना वीडियो

Conclusion

हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक, वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। यह वीडियो भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान के कराची में हुई बिजली चोरी की एक घटना का है।

Update- इस लेख को वायरल हुए नए दावे के साथ 1 अगस्त, 2022 को अपडेट किया गया है।

Result: False

Claim Review: यूपी के मुस्लिम शख्स ने बिजली चोरी पकड़े जाने पर जान से मारने की दी धमकी।
Claimed By: Viral social media post
Fact Check: False

Read More: क्या अफगानिस्तान से बाहर निकलने के लिए विमान की विंग पर बैठा यह शख्स?


Our Sources

Twitter: https://twitter.com/siasatpk/status/1288138394195783681

Facebook: https://www.facebook.com/watch/?v=718009165647771


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular