Authors
Claim:
यह तस्वीरें सीमा हैदर की हैं, जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की एजेंट है।
Fact:
दावा भ्रामक है। पाकिस्तान आर्मी की सामिया रहमान की तस्वीर को सीमा हैदर का बताकर शेयर किया जा रहा है।
अपने बच्चों के साथ भारत पहुंची पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर इस समय खबरों में हैं। सोशल मीडिया पर उनको लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। इसी बीच दो फोटो का एक कोलाज वायरल हो रहा है, जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की एजेंट हैं। कहा जा रहा कि उनका असली नाम सायमा रहमान है।
दरअसल, पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर इस समय चर्चा के केंद्र में हैं। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीमा हैदर को साल 2019 में ऑनलाइन पब्जी गेम खेलते हुए ग्रेटर नोएडा में रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीणा से प्यार हो गया था। इसके बाद उन्होंने अपने पति गुलाम हैदर को छोड़कर भारत में अपने प्रेमी के साथ रहने की ठानी। वे बीते 10 मार्च को शारजाह के रास्ते होते हुए नेपाल पहुंची। वहां के पोखरा से बस पकड़कर भारत के लिए रवाना हो गईं। 13 मई को सीमा अपने चार बच्चोें के साथ यूपी के ग्रेटर नोएडा पहुंच गईं। इसके कुछ दिन बाद बाद सीमा और सचिन को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों को कोर्ट से जमानत मिल गई, जिसके बाद वे ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रहे हैं।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने तस्वीर को गूगल लेंस से सर्च किया। हमें PAF Falcons नामक एक ट्विटर हैंडल पर मार्च 2020 में किया गया एक ट्वीट मिला। इसमें वायरल तस्वीर मौजूद है। ट्वीट के कैप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, इसमें दिख रही महिला पाकिस्तान की आर्मी में मेज़र सामिया रहमान हैं, जोकि संयुक्त राष्ट्र के कांगों में चल रहे मिशन का नेतृत्व कर रही हैं।
इससे मदद लेते हुए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किया। हमें Middle East Tribune की वेबसाइट पर मई 2021 में प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इसमें भी वायरल तस्वीर मौजूद है। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पाकिस्तानी सेना की मेजर सामिया रहमान ने संयुक्त राष्ट्र में शांतिदूत के रूप में काम करने के बारे में अपने अनुभवों को साझा किया।’ सीमा हैदर और सामिया रहमान की तस्वीरों का तुलनात्मक विश्लेषण करने पर अंतर साफ समझ आता है।
इसके अलावा, हमें UN Peacekeeping के आधिकारिक हैंडल से मई 2020 में किया गया एक ट्वीट मिला। इसमें सानिया रहमान के कार्यकाल खत्म होने के बारे में जानकारी दी गई है।
बीबीसी हिंदी के यूट्यूब चैनल पर 7 जुलाई 2020 को अपलोड किए गए एक वीडियो में सीमा हैदर के पाकिस्तान के घर से एक रिपोर्ट की गई है। इसमें बताया गया है कि सीमा हैदर कराची की इस घर में रहा करती थीं, जहां के मकान मालिक ने बताया कि वे उनकी बेटी की तरह थी।
यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या लड़की ने अपने पिता से ही रचा ली शादी? वायरल वीडियो का यहां जानें सच
Conclusion
इस तरह अपनी पड़ताल में हमने पाया कि पाकिस्तान आर्मी की सामिया रहमान की तस्वीर को सीमा हैदर का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Sources
BBC Report
Middle East Tribune
Self Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in