Fact Check
Fact Check: क्या सीमा हैदर को मिला एडल्ट फिल्म में काम करने का ऑफर? फर्जी है यह पोस्ट

Claim
सोशल मीडिया तथा मैसेजिंग ऐप्स पर एक ग्राफिक शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि सीमा हैदर को वयस्क फिल्म (एडल्ट मूवी) में काम करने का मौका मिला है.

Fact
सीमा हैदर को वयस्क फिल्म में काम करने का मौका मिलने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने ABP News के आधिकारिक सोशल मीडिया पेजों का रुख किया. ABP News के फेसबुक पेज को खंगालने पर हमें यह जानकारी मिली कि वायरल ग्राफ़िक एडिटेड है.

ABP News द्वारा 1 अगस्त, 2023 को शेयर किए गए ग्राफिक से वायरल ग्राफिक की तुलना करने पर हमने पाया कि संस्था द्वारा प्रकाशित ग्राफिक को एडिट कर इसमें लिखे वाक्य ‘फिल्म का ऑफर मिल गया’ की जगह ‘पॉर्न फिल्म का ऑफर मिल गया’ लिख दिया गया है.

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि सीमा हैदर को वयस्क फिल्म में काम करने का मौका मिलने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह ग्राफिक एडिटेड है. ABP News द्वारा प्रकाशित असल ग्राफिक में ‘पॉर्न’ शब्द का उल्लेख नहीं है, इसमें सीमा हैदर को फिल्म में काम करने का मौका मिलने की बात कही गई है.
Result: Altered Photo/Video
Our Sources
Graphic shared by ABP News on 1 August, 2023
Newschecker analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in