Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया गया कि एशिया कप में मिली हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशसंकों ने टीवी तोड़ना शुरू कर दिया है।
Fact
28 अगस्त, 2022 को भारत-पाकिस्तान के बीच Asia Cup के दूसरे T-20 मैच में पाकिस्तान की हार के बाद भारत में जश्न का माहौल है. इससे पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों में मायूसी छाई हुई है. इसी क्रम में India TV समेत कई सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो शेयर कर इसे एशिया कप में मिली हार के बाद, पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशसंकों द्वारा टीवी तोड़ने का बताया. बता दें कि यह दावा हमारी पड़ताल में भ्रामक साबित हुआ है. भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच के बाद पाकिस्तानी प्रशंसकों द्वारा मायूसी जाहिर करने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह वीडियो, असल में साल 2018 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
गौरतलब है कि CT Toon नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 17 जून, 2019 को शेयर किए गए वीडियो में टीवी तोड़ रहे लोगों का बयान मौजूद है. टीवी तोड़ रहा एक व्यक्ति यह कहते हुए सुना जा सकता है कि भारत से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम अब बांग्लादेश से भी हार गई. बता दें कि इस विवरण से ऐसा प्रतीत होता है कि यह वीडियो 26 सितंबर, 2018 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए मैच के बाद का है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि एशिया कप में मिली हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशसंकों द्वारा टीवी तोड़ने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह वीडियो, साल 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से इस वीडियो के रिकॉर्ड होने के असल लोकेशन या समय के बारे में कोई पुष्टि नहीं कर सकते हैं. इस बारे में अधिक जानकारी मिलने पर लेख को अपडेट किया जाएगा.
Result: Missing Context
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in