रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkपाकिस्तानी नेता फ़ज़लुर्रहमान की फोटोशॉप्ड तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल

पाकिस्तानी नेता फ़ज़लुर्रहमान की फोटोशॉप्ड तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल

फ्लाइट में बैठे एक शख्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में एक व्यक्ति फ्लाइट में खिड़की की साइड में बैठा हुआ है और उसके पास में एक टेबल पर शराब की बोतल भी रखी हुई है। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी मौलाना फ़ज़लुर्रहमान दुनिया को बेवकूफ बनाता है। खुद शराब और शबाब का शौकीन है और भारतीय मुसलमानों को इस्लाम के नाम पर भड़काता है गद्दारी की गहरी सीख देता है।

https://www.facebook.com/photo/?fbid=736263883966025&set=gm.2686247021617777

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।

फेसबुक पर वायरल तस्वीर को अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

ट्विटर पर भी इस तस्वीर को अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

Fact Check/verification

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीर की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू किया। Google Reverse Image Search की मदद से खंगालने पर हमें एक फेसबुक पोस्ट मिली।

https://www.facebook.com/104802894231342/photos/a.104821890896109/353736036004692

Mian Burhan Syed द्वारा शेयर की गई पोस्ट में देखा जा सकता है कि टेबल पर कुछ भी नहीं रखा हुआ है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उर्दू में कैप्शन लिखा हुआ है।

अधिक खोजने पर हमें 15 अगस्त, 2019 को Jamiat Talba Islam Bajaur द्वारा शेयर की गई एक पोस्ट मिली। इस तस्वीर में टेबल पर कुछ भी नहीं रखा हुआ है। तस्वीर में नज़र आ रहे व्यक्ति का नाम फ़ज़लुर्रहमान (Fazal-ur-Rehman) है। वो पाकिस्तान पॉलिटिकल पार्टी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई-एफ) के प्रेसिडेंट हैं।

https://www.facebook.com/466786394068742/photos/a.472761570137891/517763745637673/

ट्विटर खंगालने पर हमें Abdullah Hassan का एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में तीन तस्वीरों को शेयर किया गया है। ट्वीट की गई तस्वीरों के साथ लिखे कैप्शन के अनुसार यह तस्वीर इस्लामाबाद से मदीना (Madinah) की ओर जाते हुए खींची गई थी।

नीचे दोनों तस्वीरों में अंतर को साफ देखा जा सकता है। वायरल तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है। असली तस्वीर में कोई शराब की बोतल या ग्लास नहीं है।

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीर का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि पाकिस्तानी नेता फ़ज़लुर्रहमान (Fazal-ur-Rehman) की फोटोशॉप्ड तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।


Result: Manipulated


Our Sources

Facebookhttps://www.facebook.com/104802894231342/photos/a.104821890896109/353736036004692  

Twitter https://twitter.com/theabdullah_1/status/1309601738924658694  


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular