रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact CheckFact Check: हिन्दुओं पर भड़काऊ बयान देता यह शख्स भारत का नहीं,...

Fact Check: हिन्दुओं पर भड़काऊ बयान देता यह शख्स भारत का नहीं, बल्कि पाकिस्तानी मौलवी है

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim
हिंदुओं को लेकर बयान दे रहा यह शख्स अजमेर शरीफ से संबंधित है.

Fact
नहीं, यह शख्स पाकिस्तानी मौलवी पीर पिंजर सरकार है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक मौलवी हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को राजस्थान के प्रसिद्ध अजमेर शरीफ दरगाह से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

वायरल वीडियो करीब 2 मिनट का है, जिसमें एक शख्स उजले रंग का कुर्ता और लाल रंग की कोट पहने नजर आ रहा है. इस दौरान वह शख्स यह कहता हुआ नजर आ रहा है कि भारत के अंदर कुछ सालों में न तो मंदिर रहेगा और ना ही मूर्ति. इसके अलावा वह अजमेर शरीफ में धर्मांतरण होने का भी दावा करता नजर आ रहा है.

इस वीडियो को अजमेर शरीफ के दावे वाले कैप्शन के साथ X पर शेयर किया गया है.


Courtesy: X/JAGDISH73187314

इसके अलावा यह वीडियो इसी तरह के कैप्शन के साथ फेसबुक पर भी काफी वायरल है.

Courtesy: FB/सनातनी सभ्यता

Fact Check/Verification

वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 21 सितंबर 2023 का एक ट्वीट मिला. इस पोस्ट के वीडियो में वही शख्स मौजूद है. हालांकि, इस वीडियो में उक्त शख्स इजरायल के खात्मे को लेकर दावे कर रहा था. इस ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन में एक यूजर ने इस शख्स का नाम पिंजर सरकार बताया था.

Courtesy: X/AnthonyTheOnly1

हमने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए पीर पिंजर सरकार कीवर्ड को गूगल सर्च किया. इस दौरान हमें पीर पिंजर नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला. इस चैनल पर कई सारे वीडियो मौजूद थे, जिनमें लगभग सभी वीडियोज में वही शख्स मौजूद था.

इन सभी वीडियोज में पीर पिंजर सरकार नाम का यह शख्स पाकिस्तान, पाकिस्तान की राजनीति, कश्मीर, भारत, चीन, इजरायल को लेकर अजीबो-गरीब भविष्यवाणी करता नजर आ रहा है.

Courtesy: YT/PeerPinjarSarkar

इसी दौरान हमें कई पाकिस्तानी न्यूज आउटलेट के यूट्यूब और X अकाउंट पर अपलोड किए गए वीडियोज मिले. इन वीडियो में पीर पिंजर सरकार को पाकिस्तान का मशहूर धार्मिक नेता और भविष्यवाणी करने वाला बताया गया था.

Courtesy: YT/Digital Pakistan

हालांकि, हमें अपनी जांच में वह वीडियो पीर पिंजर के यूट्यूब अकाउंट पर नहीं मिला, जो वायरल हो रहा है.

चूंकि वायरल वीडियो के साथ कैप्शन में अप्रत्यक्ष तौर पर पाकिस्तानी मौलवी पीर पिंजर सरकार को अजमेर शरीफ से जोड़ा जा रहा था. इसलिए हमने अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दी नशीन और चिस्ती फाउंडेशन के चेयरमैन सैयद सलमान चिस्ती से भी संपर्क किया. उन्होंने साफ़ किया है कि “पीर पिंजर सरकार नाम के इस शख्स का अजमेर शरीफ से कोई संबंध नहीं है”.

Conclusion

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि वायरल वीडियो में दिख रहा मौलवी भारत का नहीं, बल्कि पाकिस्तानी है और उसका नाम पीर पिंजर सरकार है.

Result: Missing Context

Our Sources
Video available on Peer Pinjar Youtube Channel
Video Published by Digital Pakistan
Telephonic Conversation with Ajmer Sharif Dargah’s Haji Salman Chistey

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular