Authors
Claim
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पंकज त्रिपाठी ने भाजपा के खिलाफ प्रचार किया।
Fact
यह दावा फ़र्ज़ी है। वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में वे लोगों को UPI ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक करते नजर आ रहे हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने भाजपा के खिलाफ प्रचार किया है। 32 सेकेंड के इस वीडियो में पंकज त्रिपाठी लोगों को भाजपा के लिए वोट देने से मना करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी से जुड़े कई एक्स यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर किया है। हालांकि, जांच में Newschecker ने पाया कि यह वीडियो एडिटेड है, असल वीडियो में वे लोगों को UPI ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक करते नजर आ रहे हैं।
साल 2025 में दिल्ली के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच 5 दिसंबर 2024 को आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पंकज त्रिपाठी के वीडियो को शेयर (आर्काइव) करते हुए कैप्शन में लिखा था, “BJP वालों को कहें- “मैं मूर्ख नहीं हूं…।” इस वीडियो में पंकज त्रिपाठी यह कहते नजर आ रहे हैं कि, “हम मूंगफली बेचते हैं, अपना अक्ल नहीं। ये मैसेज देखिए… भाजपा वालों ने भेजा है, कह रहे हैं वोट दो, हम विकास करेंगे। अरे, हमको मालूम नहीं है क्या? इधर हम इन्हें वोट देंगे, उधर सरकारी पैसा गायब। मूंगफली वाला हूं, मूर्ख नहीं हूं। याद रहे, अगर भाजपा के लोग कोई लालच दें, तो कहो, मैं मूर्ख नहीं हूं।” हालांकि आम आदमी पार्टी ने बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था। लेकिन यह वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट्स से शेयर किया जा रहा है। AAP Rajasthan ने भी अपने एक्स अकाउंट से यह वीडियो शेयर (आर्काइव) करते हुए कैप्शन में लिखा है, “BJP वालों को कहें- “मैं मूर्ख नहीं हूं…।”
Fact Check/Verification
वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने पर हमें “भाजपा” और “वोट” जैसे शब्द बोलते समय लिपसिंक नजर नहीं आता है। साथ ही ‘पंकज त्रिपाठी ने भाजपा के खिलाफ प्रचार किया’ की-वर्ड सर्च करने पर हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिलती जो इस दावे की पुष्टि करती हो।
इसके बाद हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल लेंस पर खोजा। इस दौरान हमें भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा 1 अक्टूबर, 2024 को किया गया फेसबुक पोस्ट मिला। इस पोस्ट में पंकज त्रिपाठी का वीडियो हमें UPI के लोगो के साथ नजर आया। 35 सेकेंड के इस वीडियो में वे कहते नजर आते हैं, “हम मूंगफली बेचते हैं, अपना अक्ल नहीं। ये मैसेज देखिए… कहते हैं लॉटरी लगी है , लिंक क्लिक करके UPI पिन डालो पैसा मिलेगा। अरे, हमको मालूम नहीं है क्या? इधर हमने UPI पिन डाला, उधर पैसा गायब। मूंगफली वाला हूं, मूर्ख नहीं हूं। याद रहे, UPI कहता है अगर कोई लालच दें, तो कहो, मैं मूर्ख नहीं हूं।”
वायरल हो रहे इस वीडियो की फेसबुक वीडियो से तुलना करने के बाद यह स्पष्ट हो जाता है कि पंकज त्रिपाठी का वायरल वीडियो एडिटेड है। वायरल वीडियो में फ़ोन स्क्रीन पर ‘वोट फ़ॉर बीजेपी’ इमेज एडिट करके लगाई गई है, जबकि वास्तविक क्लिप में लॉटरी संदेश दिखाई देता है। इसी तरह, ऑडियो में भी एडिट करके ‘UPI पिन ‘की जगह ‘भाजपा’ शब्द जोड़कर पंकज त्रिपाठी को भाजपा के खिलाफ़ वोट करने की अपील करते दिखाया गया है।
23 सितंबर, 2024 को @UPI_NPCI के अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से भी ओरिजिनल वीडियो को शेयर किया गया था।
6 नवंबर 2024 को एनसीपीआई ने प्रेस रिलीज़ में कहा था कि, “डिजिटल भुगतान सेवाओं के सुरक्षित उपयोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने और धोखाधड़ी को रोकने के लिए, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने यूपीआई सुरक्षा जागरूकता अभियान, मैं मूर्ख नहीं हूं, शुरू किया है।’ साथ ही प्रेस रिलीज़ में बताया गया है कि, “इस अभियान के ब्रांड एंबेसडर के रूप में, प्रसिद्ध अभिनेता पंकज त्रिपाठी छह विज्ञापन फिल्मों में अभिनय करेंगे… इस सीरीज़ की दो फिल्में, मूंगफलीवाला और पानवाला, जिनमें पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिकाओं में हैं, पहले ही रिलीज हो चुकी हैं।” पंकज त्रिपाठी के ये विज्ञापन यहां और यहां देखे जा सकते हैं।
ऑडियो में AI का इस्तेमाल की जांच के लिए हमने द मिसइन्फॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस (MCA) की डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU) से संपर्क किया है, (जिसका न्यूज़चेकर भी एक हिस्सा है)। ट्रूमीडिया और हिया एआई वॉइस डिटेक्शन की मदद से की गई जांच में एआई जनरेटेड ऑडियो के इस्तेमाल के पुख्ता सुबूत नहीं मिले हैं। इसलिए हम यह निश्चित तौर पर नहीं कह सकते की वीडियो में जोड़ी गई ऑडियो डबिंग है या एआई जनरेटेड। लेकिन हमारी जांच से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में अलग से ऑडियो को जोड़ा गया है।
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि पंकज त्रिपाठी के भाजपा के खिलाफ प्रचार करने के दावे के साथ वायरल किया जा रहा वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में वे लोगों को UPI ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक करते नजर आ रहे हैं।
Result: False
Sources
Facebook Post By @meityindia, Dated October 1, 2024
X Post By @UPI_NPCI, Dated September 23, 2024
TrueMedia.
Hiya Deepfake voice detector.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z