25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को लेकर खबरें आईं थीं कि सिनेमाघरों के बाहर हिंदू संगठनों ने फिल्म का विरोध किया. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर किसी आदमी की जख्मी पीठ की एक तस्वीर वायरल हो रही है. साथ में दावा है कि यह व्यक्ति ‘पठान’ फिल्म के पहले दिन का पहला शो देखने सिनेमाघर गया था, जहां उसकी पिटाई कर दी गई.

तस्वीर के साथ मैसेज में लिखा है, “चेतावनी चेतावनी, अगर आप पठान फिल्म देखने जा रहे हो तो अपने रिस्क पर जाएं कल यह भाई पहला दिन पहला शो देख कर आया है”. इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है.
Fact Check/Verification
वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें दैनिक भास्कर की एक सात महीने पुरानी रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में वायरल तस्वीर मौजूद है. साथ में बताया गया है कि यह तस्वीर एक आदिवासी छात्र की है, जिसके साथ मध्यप्रदेश के इंदौर में उसके मकान मालिक ने दरिंदगी की थी.
खबर के मुताबिक, आरोपी मकान मालिक का 9 साल का बेटा ऑनलाइन गेम में 50 हजार रुपए हार गया था. यह रकम उसने अपने पिता के अकाउंट से ही ट्रांसफर की थी. बेटा बार-बार उसके घर में किराए पर रह रहे आदिवासी छात्र के पास जाता रहता था. इसलिए पिता को छात्र पर रुपए चुराने का शक हुआ.
इसी के चलते पिता ने अपने साथियों के साथ छात्र के गुप्तांग में पेट्रोल डाला और उसे बुरी तरह पीट दिया. बाद में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. मामला जुलाई 2022 का था.

उस समय इस मामले पर पंजाब केसरी और नवभारत टाइम्स ने भी खबरें प्रकाशित की थीं. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भी इस मामले को ट्विटर के जरिए उठाया था.
यह भी पढ़ें…टिकट खिड़की पर दर्शकों के लिए लिखी इस सूचना का ‘पठान’ से कोई संबंध नहीं है
Conclusion
यहां यह बात स्पष्ट हो जाती है कि वायरल तस्वीर के साथ भ्रामक दावा किया जा रहा है. तस्वीर कई महीने पुरानी है और इसका पठान फिल्म से कोई संबंध नहीं है.
Result: False
Our Sources
Report of Dainik Bhaskar, Punjab Kesri & Navbharat Times
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in