Fact Check
Weekly Wrap: फिल्म पठान से लेकर बागेश्वर धाम तक, यहां पढ़ें, इस हफ्ते की टॉप फेक खबरों का फैक्ट चेक
अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ बीते 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इसी के साथ कई वीडियो और तस्वीरों के जरिए दावा किया गया कि फिल्म को दर्शक नहीं मिल रहे हैं। इसके अलावा, बीते सप्ताह बीते सप्ताह पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो से जोड़ते हुए एक डांस वीडियो वायरल हुआ। दावा किया गया कि वीडियो में मौजूद बिलावल ने ‘पठान’ फिल्म के गाने पर डांस किया है। वहीं, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री भी चर्चा में रहे। उनको लेकर भी एक वीडियो वायरल हुआ, जो हमारी पड़ताल में भ्रामक निकला। इस हफ्ते वायरल हुए टॉप 5 फर्जी दावों का फैक्ट चेक हमारी इस रिपोर्ट में पढ़ा जा सकता है।

क्या ‘पठान’ को सुरक्षा देने के लिए सिनेमाघरों के बाहर खड़ी हो गई है पुलिस? एडिटेड तस्वीर वायरल
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए दावा किया गया कि ‘पठान’ को रिलीज कर रहे सिनेमाघरों को सुरक्षा देने के लिए पुलिस खड़ी हो गई है और यदि किसी ने फिल्म के रिलीज होने में बाधा डाली तो उसे सबक सिखाया जाएगा। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला। पूरी खबर यहां पढ़ी जा सकती है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने नहीं किया पठान फिल्म के ‘बेशरम रंग’ गाने पर डांस, भ्रामक दावा वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने पठान फिल्म के ‘बेशरम रंग’ गाने पर डांस किया। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला। पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

सिनेमाघर की खाली कुर्सियों और पुराने वीडियोज के जरिए ‘पठान’ के फ्लॉप होने का फर्जी दावा वायरल
अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को लेकर कई यूजर्स ने बहिष्कार कैंपेन चलाया। इसी कड़ी में इन यूजर्स ने फिल्म के औसत प्रदर्शन का दावा किया। कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर कर यह दावा किया कि ‘पठान’ फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई है। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। पूरी खबर यहां पढ़ी जा सकती है।

पहलवान को पछाड़ रहा यह लड़का बागेश्वर धाम वाले बाबा नहीं, बल्कि एक पाकिस्तानी पठान है
बीते सप्ताह बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ। वीडियो किसी अखाड़े का लगता है, जहां भगवा वस्त्र पहने एक लड़का, एक हट्टे-कट्टे आदमी को जमीन पर चित करते देखा जा सकता है। दावा किया गया है कि ये लड़का बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री हैं। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला। पूरी खबर यहां पढ़ी जा सकती है।

अमेरिकी टैलेंट शो के इस वायरल वीडियो में नहीं बजा भारतीय देशभक्ति गीत, फर्जी दावा वायरल
बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर एक रियालटी शो के डांस परफॉर्मेंस का वीडियो वायरल हुआ। इसे शेयर कर दावा किया गया कि अमेरिका में एक टैलेन्ट शो में भारत के देशभक्ति गीत पर एक सुंदर डांस प्रस्तुत किया गया। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला। पूरी खबर यहां पढ़ी जा सकती है।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in