Fact Check
क्या महाराष्ट्र के सीएम टीवी पर रिपब्लिक भारत चैनल देख रहे हैं? फोटोशॉप्ड तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है

सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की एक तस्वीर को खूब ट्रोल किया जा रहा है। वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि उद्धव एक कमरे में बैठकर टीवी देख रहे हैं। ग़ौरतलब है कि इस दौरान उद्धव टीवी पर, रिपब्लिक भारत न्यूज़ चैनल देख रहे हैं। इसी तस्वीर को शेयर कर सोशल मीडिया यूज़र्स उद्धव ठाकरे पर व्यंग कर रहे हैं कि न्यूज़ चैनल के मालिक अर्नब ने उद्धव को भी चैनल देखने के लिए 400 रूपये दिए हैं।
सोशल मीडिया पर उद्धव ठाकरे की टीवी देखने वाली इस तस्वीर को कई अन्य यूज़र्स ने भी शेयर किया है।
Fact check / Verification
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले के बाद से न्यूज़ चैनल ‘रिपब्लिक भारत’ की TRP की भी खूब चर्चा हुई। BARC द्वारा जुटाए गए डाटा के मुताबिक 8 अगस्त 2020 से 14 अगस्त 2020 तक के बीच वर्षों से TRP में सबसे आगे चल रहे ‘आजतक’ चैनल को रिपब्लिक भारत ने पीछे कर दिया था।
लेकिन अभी हाल ही में मुंबई पुलिस ने TRP फर्जीवाड़ा को लेकर रिपब्लिक भारत पर गंभीर आरोप लगाया है। बता दें कि मुंबई पुलिस ने ये आरोप तीन चैनलों पर लगाया है जिनमें रिपब्लिक भारत भी शामिल है। मामले की अधिक जानकारी के लिए NDTV की इस रिपोर्ट को पढ़ें।

इसी घटनाक्रम के बाद ट्विटर पर उद्धव ठाकरे की वो वायरल तस्वीर ट्रोल की जाने लगी। इसके साथ ही ट्विटर पर ‘परमबीर सिंह इस्तीफा दो’ के नाम से एक हैशटैग भी ट्रेंड किया जाने लगा। बता दें कि परमबीर सिंह मुंबई पुलिस के चीफ हैं।
वायरल तस्वीर की सत्यता जानने के लिए हमने अपने अपनी पड़ताल आरम्भ की। इस दौरान हमने सबसे पहले वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से गूगल पर खोजना शुरू किया।
जिसके बाद हमें वायरल तस्वीर से मेल खाती एक तस्वीर timesofindia की वेबसाइट पर मिली। इस दौरान वेबसाइट पर तस्वीर को 28 अप्रैल साल 2020 को अपलोड किया गया था।
गौरतलब है कि वेबसाइट पर प्राप्त तस्वीर वायरल तस्वीर से हूबहू मेल खाती है, लेकिन यहाँ गौर किया जा सकता है टीवी पर रिपब्लिक भारत न्यूज़ चैनल की जगह पीएम मोदी हैं, जो कुछ वार्ता करते हुए दिख रहे हैं।
वेबसाइट पर तस्वीर की जानकारी देते हुए बताया गया है कि कोरोना काल के शुरुआती दौर में वायरस के रोकथाम के लिए पीएम मोदी ने सभी राज्य सरकारों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वार्ता की थी। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने भी इस वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में हिस्सा लिया था।

उपरोक्त वेबसाइट पर वायरल तस्वीर की मिली जानकारी की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजा। खोज के दौरान हमें उद्धव ठाकरे की पीएम मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग वाली तस्वीर लाइव मिंट की वेबसाइट पर भी मिली। यहाँ भी तस्वीर की जानकारी दी गयी है कि उद्धव पीएम मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता कर रहे हैं।

इसके बाद हमने वायरल तस्वीर और उपरोक्त मिली तस्वीर की आपस में तुलना की। इस दौरान हमने पाया कि टीवी पर उद्धव ठाकरे की रिपब्लिक भारत न्यूज़ चैनल देखने वाली वायरल तस्वीर फोटोशॉप्ड है।

हमें ट्विटर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री दफ्तर का भी ट्वीट मिला। जहां उद्धव ठाकरे की प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार के गृहमंत्री अमित शाह के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग वाली तस्वीर को पोस्ट किया गया है।
Conclusion
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से पता चला कि उद्धव ठाकरे द्वारा टीवी पर रिपब्लिक भारत न्यूज़ चैनल देखने वाली वायरल तस्वीर फोटोशॉप्ड है। असल में यह तस्वीर उस दौरान की है जब महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए पीएम मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए वार्ता कर रहे थे।
Result:Manipulated
Our Sources
https://twitter.com/CMOMaharashtra/status/1254664425358766081