Authors
Claim:
गांधी जी के दांत भी नहीं थे तब।
जानिए क्या है वायरल दावा:
ट्विटर पर एक यूज़र ने महात्मा गांधी की एक तस्वीर को शेयर किया है। इस तस्वीर में गांधी जी को एक महिला के साथ देखा जा सकता है। दोनों एक दूसरे के बहुत नज़दीक मौजूद हैं। देखा जा सकता है कि दोनों के चहरे बहुत पास हैं और एक दूसरे को देखकर मुस्कुरा भी रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी भी की जा रही है।
वायरल दावे के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
Verification:
महात्मा गांधी की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीर को हमने खंगालना शुरू किया। देखा जा सकता है कि इस तस्वीर को अलग-अलग यूज़र्स द्वारा ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है।
खोज के दौरान हमने पाया कि यह तस्वीर सितंबर, 2019 में भी बहुत वायरल हुई थी।
Yandex Search की मदद से हमें वायरल तस्वीर से संबंधित कई परिणाम मिले।
Associated Press नामक वेबसाइट द्वारा प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट मिली। लेख में इस्तेमाल हुई तस्वीर में गांधी जी को पंडित जवाहरलाल नेहरू के साथ हंसते हुए और कुछ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। वहीं साथ में नेहरू जी की बहन विजय लक्ष्मी पंडित भी नज़र आ रही हैं। यह तस्वीर 6 जुलाई, 1946 में ली गई थी जब मुंबई में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की बैठक चल रही थी।
यह तस्वीर Max Desfor द्वारा खींची गई थी जो कि Associated Press में फोटोग्राफर थे। मैक्स देस्फोर को कोरियाई युद्ध के दौरान खींची गई एक फोटो के लिए पुलित्जर पुरस्कार भी मिल चुका है।
खोज के दौरान हमें India Express और BBC द्वारा प्रकाशित किया गया एक लेख मिला। इस रिपोर्ट में दसवें नंबर पर वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है। इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है “पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी”।
पड़ताल के दौरान मिले परिणामों से हमने पाया कि सोशल मीडिया पर महात्मा गांधी की फोटोशॉप्ड तस्वीर शेयर की जा रही है। नीचे तस्वीर में अंतर को साफ देखा जा सकता है।
वायरल तस्वीर को ध्यान से देखने पर पता चला कि तस्वीर फोटोशॉप्ड है।
पहली: लड़की की गर्दन के पास सफेद रंग का कुछ नज़र आ रहा है। वह कुछ और नहीं बल्कि नेहरू की शर्ट है।
दूसरी: दोनों तस्वीरों में गांधी जी का पोज़ एक जैसा है।
तीसरी: दोनों तस्वीरों में गांधी जी के हाथों में कुछ कागज़ नज़र आ रहे हैं।
पहले भी हमारी टीम इस तस्वीर को डीबंक कर चुकी है।
सोशल माडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीर का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है। पड़ताल में हमने पाया कि असली तस्वीर में गांधी जी पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के साथ बैठे हुए हैं। लोगों को भ्रमित करने के लिए गांधी जी की फोटोशॉप्ड तस्वीर कई सालों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Tools Used
- Yandex Search
- Media Reports
- Google Keywords Search
Result: False
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)