Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Crime
Claim
कंगना रनौत के गाल पर थप्पड़ के निशान की तस्वीर।
Fact
यह दावा फर्जी है। वायरल तस्वीर कंगना रनौत की नहीं है।
हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद चुनी गईं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया। पंजाब के कपूरथला जिले के गांव मंड महिवाल की रहने वाली कुलविंदर कौर को इस इस घटना के बाद निलंबित कर दिया गया है।
घटना के बाद कांस्टेबल कुलविंदर कौर का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि कंगना रनौत ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन में शामिल पंजाब की महिलाओं के बारे में गलत बयान दिया था कि पंजाब की महिलाएं किसान आंदोलन में पैसों के लिए शामिल हुईं थीं। कुलविंदर ने कहा कि आंदोलनकारियों में उनकी मां भी शामिल थीं।
इस मामले के बाद से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की दलीलें सामने आईं हैं। कुछ लोग कंगना रनौत के पक्ष में बयान दे रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग कुलविंदर कौर के पक्ष में बयान दे रहे हैं।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक गाल पर थप्पड़ के निशान की तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर को शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर एक्टर और सांसद कंगना रनौत की है। ऐसे एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।

इंस्टाग्राम पेज ‘जाट क्लब भरतपुर’ ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ”और किसी को गाल बढ़वाने हो किसानो को गाली देनी हो। फ्री का कलर बदलवाना हो तो बोलो।
ये किसान का हाथ है एकदम फोटो कॉपी कर दिया चिकने गाल पर। जाट तो उधारी भी किसी कि नहीं रखते है समय आने पर सूद सहित चुकता करने का प्रयास करते है! और अब से पहले ढाई किलो का हाथ जाटौं का सुना था अब तो जाटणियौं भी दंम्भ – खंम्भ दिखा रही है! बच के रह्हिजौ”

Fact Check/Verification
तस्वीर की जांच के लिए हमने इसे गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से खंगाला। सर्च के दौरान हमें ‘नेवरहोल्डयोरटंग’ नाम की वेबसाइट पर 12 जुलाई 2015 को प्रकाशित आर्टिकल में अपलोड की गई असली और पूरी तस्वीर मिली। हालांकि, लेख में इस तस्वीर से संबंधित कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

इस तस्वीर को साल 2006 में एक अन्य वेबसाइट Coolmarketingthinks द्वारा भी शेयर किया गया था। हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर और इस तस्वीर में काफी समानताएं हैं, जिन्हें नीचे देखा जा सकता है।

यह तस्वीर एक रूसी वेबसाइट द्वारा भी शेयर की गई थी, लेकिन उस लेख में भी तस्वीर से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
Conclusion
हमारी पड़ताल से साफ है कि वायरल हो रहा दावा फर्जी है। वायरल हो रही तस्वीर एक्टर और सांसद कंगना रनौत की नहीं है।
Result: False
Sources
Image uploaded on coolmarketingthoughts, Dated 31 May 2006
Image uploaded on neverholdyourtongue, Dated 12 July 2015
Self Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
November 15, 2025
Raushan Thakur
November 10, 2025
Runjay Kumar
October 29, 2025