Authors
Claim:
पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक में चाय का आनंद लेते हुए।
Fact:
यह दावा भ्रामक है। पीएम नरेंद्र मोदी का यह वीडियो एक साल पुराना वाराणसी का है।
कर्नाटक विधानसभा की चुनावी सरगर्मियों के बीच सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पीएम मोदी एक चायवाले की दुकान पर चाय का पी रहे हैं। वीडियो को शेयर कर इसे कर्नाटक का बताया जा रहा है।
दरअसल, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा के लिए मतदान होने जा रहा है। चुनाव की मतगणना 13 मई को होगी। पिछले चुनावों में बीजेपी ने 104 सीटें जीतकर सत्ता हासिल की थी। इस बार बीजेपी और कांग्रेस समेत कई अन्य पार्टियां कर्नाटक चुनाव को लेकर अपना पूरा दमखम लगा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी ने आज यानी शनिवार से कर्नाटक में चुनाव प्रचार अभियान की बागडोर संंभाल ली है।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम निकाले। एक कीफ्रेम को गूगल रिवर्स किया। हमें Narendra Modi के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मार्च 2022 में अपलोड किया हुआ एक वीडियो मिला। वीडियो में वायरल वीडियो के हिस्से को देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, यह पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मौजूद एक चाय की दुकान का वीडियो है।
पीएम मोदी के इस वीडियो को कई मीडिया संस्थानों ने भी अपनी रिपोर्ट में प्रकाशित किया था, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो साल 2022 में हुए यूपी विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान का है।
इसके अलावा, ‘आजतक’ की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने वाराणसी में मशहूर ‘पप्पू के चाय की दुकान’ पर चाय का आनंद लिया। रिपोर्ट में बताया गया है कि वाराणसी में अस्सी घाट के पास मौजूद यह दुकान विश्वनाथ सिंह उर्फ पप्पू की है। इस दौरान उनके बेटे दुकान पर मौजूद थे। पीएम मोदी ने 15 मिनट तक वहां मौजूद लोगों के साथ चाय का आनंद लेते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
इसके अलावा, हमें वायरल वीडियो में ये भी नज़र आया कि चायवाला पीएम मोदी के साथ साझा किए गए अनुभवों के बारे में बता रहा है। इस हिस्से को खोजने के लिए हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें Street Food Mania नामक यूट्यूब चैनल द्वारा अप्रैल 2022 में अपलोड किया गया वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो का हिस्सा देखा जा सकता है, जिसमें एक चायवाला पीएम मोदी के साथ साझा किए गए अनुभवों के बारे में बता रहा है।
वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, यह वही पप्पू चाय वाले की दुकान है, जहां पीएम मोदी ने पिछले साल यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान चाय का लुत्फ उठाया था। वीडियो के अनुसार, इस दुकान पर इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव भी चाय का आनंद लेने चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Fact Check: सिक्किम में हुए हिमस्खलन का वीडियो अमरनाथ यात्रा के नाम पर हुआ वायरल
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी में चाय पीने का वीडियो, कर्नाटक का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: Partly False
Our Sources
Video Uploaded by Narendra Modi’s Youtube channel in March 2022
Report Published by ‘AAJ Tak‘ in March 2022
Video Uploaded by Street Food Mania’s Youtube channel in April 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in