पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते सोमवार को नागपुर में वंदे भारत ट्रेन का उद्धघाटन किया। सोशल मीडिया पर अब उसी कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां पीएम मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नज़र आ रहे हैं। वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि कैमरे के सामने आने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने एकनाथ शिंदे को पीछे हटा दिया।


दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते रविवार को नागपुर मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन किया। पीआईबी की एक रिपोर्ट के अनुसार, नागपुर मेट्रो का पहला चरण 8650 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। इस मौके पर पीएम के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत अन्य नेतागण मौजूद थे। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नागपुर मेट्रो उदघाटन के मौके पर पीएम मोदी ने एकनाथ शिंदे को पीछे हटा दिया।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वीडियो को ध्यान से देखा। हमें वीडियो में ‘ABP Manjha’ का लोगो नज़र आया। हमने ABP के यूटयूब चैनल पर वीडियो को खंगाला। हमें 12 दिसंबर, 2022 को इस चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला।

वीडियो के मुताबिक, नागपुर रेलवे स्टेशन से पीएम नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन देखा जा सकता है।
वीडियो को देखने से स्पष्ट है कि पीएम मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद हाथ हिलाते हैं और फिर मुड़ते हैं और एकनाथ शिंदे से हाथ मिलाते हैं। उसके बाद दूसरी दिशा में देखकर हाथ हिलाते हैं। इस दौरान एकनाथ शिंदे मोदी के बगल में खड़े रहते हैं। पड़ताल के दौरान हमने नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल को भी खंगाला। वहां भी नागपुर मेट्रो के उद्घाटन समारोह का वीडियो 12 दिसंबर 2022 को अपलोड किया गया है। इस वीडियो में भी स्पष्ट है कि पीएम मोदी हाथ हिलाने के बाद मुड़कर एकनाथ शिंदे से हाथ मिला रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी महिला द्वारा पति की हत्या किए जाने की वर्षों पुरानी खबर, हालिया दिनों का बताकर हुई वायरल
Conclusion
हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि पीएम नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: Missing Context
Our Sources
Report Published by ABP Manjha
Narendra Modi YouTube Channel
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in