Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिसने गैस सिलेंडर महंगा किया उसे वोट मत दो, इसका मतलब कर्नाटक में बीजेपी को नहीं कांग्रेस को वोट दो।

दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। हमें एनडीटीवी के पत्रकार उमाशंकर सिंह का 2021 में किया गया एक ट्वीट मिला। इसमें वायरल वीडियो मौजूद है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि वीडियो साल 2013 का है।
इससे मदद लेते हुए हमने यूट्यूब पर कुछ कीवर्ड सर्च किया। हमें Bhartiya Janta Party के यूट्यूब चैनल पर 22 नवंबर 2013 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मौजूद है। वीडियो में दी गई जानकारी के अनुसार, यह गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की नई दिल्ली के द्वारका में आयोजित सभा का वीडियो है।
वीडियो में 32 मिनट से नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कह रहे हैं, “भाइयों-बहनों जब चार तारीख को आप वोट करने जाएं तब इस बात को याद करना कि यही कांग्रेस के नेता हैं कि मीडिया के सामने आकर कहते हैं कि मेरे मुंबई में 12 रुपये में खाना मिल जाता है, कोई कहता है कि मुंबई में पांच रुपये में खाना मिल जाता है। जिन लोगों ने गरीब की पेट पर लात मारने का प्रयास किया है, उनका भी जरा स्मरण करके जाइए। भाइयों-बहनों जब चार तारीख को आप वोट करने जाएं तो जरा घर में जो गैस सिलेंडर है न उसको जरा नमस्कार करके जाइए। गैस सिलेंडर छिन लिए इन लोगों ने और गैस जिस प्रकार से महंगा कर दिया है, याद करके जाइए।”

इसके अलावा ‘आजतक‘ की वेबसाइट पर 23 नवंबर 2013 को छपी रिपोर्ट में भी नरेंद्र मोदी के दिल्ली के द्वारका में दिए भाषण के बारे में बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, मोदी ने यूपीए सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
कुल मिलाकर नरेंद्र मोदी के 9 साल पुराने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Our Sources
Tweet by Journalist Umashankar Singh in March 2021
Video by Bhartiya Janta Party‘s Youtube Channel in November, 2013
Report Published by AAJ Tak in November 2013
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
JP Tripathi
July 20, 2024
JP Tripathi
September 12, 2023
JP Tripathi
March 16, 2024