Authors
Claim: दो सांडों के बीच हो रही लड़ाई का ये वीडियो उत्तर प्रदेश का है।
Fact: यह वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, बल्कि राजस्थान के बालोतरा का है।
यूपी में छुट्टा पशुओं की वजह से आए दिन कई दुर्घटनाएं हो जाती हैं। इसको लेकर आए दिन योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर रहती है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सांडों की लड़ाई का एक वीडियो शेयर करते हुए इसे यूपी का बताया है। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “आज का सुपर स्पेशल ‘सांड समाचार’ : सांड के साथ टेम्पो का टकराव! आज का ‘सांड विचार’ : उप्र पर्यटन अब ऐसे वीडियो को विश्व भर में प्रचारित करके ‘जान-जोखिम में डालना पसंद करनेवाले पर्यटकों’ को उप्र में आमंत्रित कर सकता है।”
वीडियो के साथ यह दावा ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर भी कई यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है।
Fact check/Verification
वायरल हो रहे वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को कुछ कीवर्डस के साथ गूगल रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें जी न्यूज की एक वीडियो रिपोर्ट प्राप्त हुई। चैनल पर इस रिपोर्ट को 14 अगस्त 2023 को प्रकाशित किया गया है। रिपोर्ट में वायरल वीडियो मौजूद है, जिसे राजस्थान के बालतोरा स्थित भैरु बाजार इलाके का बताया गया है।
पड़ताल के दौरान हमें दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो के दृश्यों को देखा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, सांड़ों की लड़ाई का यह वीडियो राजस्थान के भैरू बाजार इलाके का है।
Conclusion
हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो जाता है कि सांड़ों की लड़ाई का यह वीडियो यूपी का नहीं, बल्कि राजस्थान का है। वीडियो के साथ भ्रामक दावा शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Our Sources
Bhaskar.com, 14 Aug, 2023
Zee News, 14 Aug, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in