Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
अखिलेश यादव ने आजम खान को स्वतंत्र करने की बात कही।
नहीं, यह दावा गलत है। अखिलेश यादव ने 3 साल पहले ये बयान शिवपाल यादव के लिए दिया था।
सोशल मीडिया पर सपा मुखिया अखिलेश यादव का एक वीडियो वायरल है। पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने आजम खान को स्वतंत्र करने की बात करते हुए कहा कि यदि उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा है, तो वह किसी भी पार्टी में जा सकते हैं या फिर अपनी पार्टी बना सकते हैं। वीडियो में अखिलेश यादव कह रहे हैं, “लेकिन अगर उन्हें ये लगता है कि मैं सम्मान नहीं दे पा रहा हूँ, तो मैं उन्हें स्वतंत्र करता हूं और उनको खुली छूट है कि जिस दल के साथ जाना चाहें, जैसा गठबंधन करना चाहें कर सकते हैं, और सबसे ख़ुशी की बात ये होगी कि वो अपना दल दोबारा बनाएं। उनका एक दल है, जो पिछड़े हैं, दलित हैं।” वीडियो के ऊपर लिखा है, “आज़म खान जिस पार्टी में जाना चाहते हैं जा सकते हैं, अखिलेश यादव।”
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “अखिलेश यादव का यह बयान उनकी राजनीति की नाकामी और मुस्लिम नेतृत्व से डर को उजागर करता है। आज़म ख़ान साहब को छूट देने की बात करना साफ़ दिखाता है कि समाजवादी पार्टी ने कभी भी उन्हें बराबरी का दर्जा देने की हिम्मत नहीं दिखाई। अगर आज़म ख़ान साहब नया दल बनाते हैं या किसी और राजनीतिक विकल्प को चुनते हैं तो सपा उनका खुले दिल से स्वागत करेगी या नहीं। क्योंकि पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक अब सपा पार्टियों के भाड़े के वोटर नहीं रहेंगे। समाजवादी पार्टी ने हमेशा इन वर्गों को सिर्फ़ वोट बैंक समझा, लेकिन अब ये वर्ग अपने असली नेतृत्व और सम्मान की तलाश में हैं। जहाँ बराबरी का हक़ और नेतृत्व मिलेगा, वहीं इनकी आवाज़ गूंजेगी। और जहाँ अपमान मिलेगा, वहाँ AIMIM और नये राजनीतिक विकल्प मज़बूती से खड़े मिलेंगे।”
गौरतलब है कि बीते 23 सितंबर को सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की सीतापुर जेल से रिहाई हुई थी। इस मौके पर जेल के बाहर उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। उनकी रिहाई के बाद सोशल मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो गया। कई यूजर्स दावा करने लगे कि आज़म खान बसपा ज्वाइन करने वाले हैं। हालांकि, इस मुद्दे पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। इसी से जोड़कर अखिलेश यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पोस्ट का आर्काइव यहां देखें।

आजम खान को स्वतंत्र करने के दावे से वायरल हुए अखिलेश यादव के इस वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ABP गंगा के यूट्यूब चैनल पर 28 जुलाई 2022 को अपलोड की गई वीडियो रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि मिशन पूर्वांचल पर वाराणसी पहुंचे अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव और सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव को नई पार्टी बनाने की नसीहत देते हुए राजभर पर भी तीखा जुबानी हमला बोला। वीडियो में 2 मिनट 9 सेकंड पर अखिलेश का वह वीडियो भी मिल गया, जो अभी आज़म खान से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
इस वीडियो में पत्रकारों ने शिवपाल यादव को लेकर सवाल पूछा था, जिसके जवाब में अखिलेश ने कहा कि अगर उन्हें सम्मान नहीं दे पा रहा हूँ, तो उन्हें खुली छूट है कि वे जिस दल के साथ जाना चाहें जा सकते हैं। इसके अलावा, उन्होंने शिवपाल यादव को ये भी नसीहत दी थी कि वो चाहें तो उनका दल है, उसे फिर से बनाएं और पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों की आवाज उठायें। इससे स्पष्ट हो गया कि यह बयान अखिलेश ने 3 साल पहले अपने चाचा शिवपाल के लिए दिया था। उनका अधूरा वीडियो अब आजम खान की हालिया रिहाई से जोड़कर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
28 जुलाई 2022 को यूपी तक के फेसबुक पेज से भी अखिलेश यादव का यह वीडियो पोस्ट किया गया था। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल पर दिया बड़ा बयान।” इस वीडियो में भी अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल यादव पर बयान देते नजर आ रहे हैं।
समाजवादी अखिलेश नामक यूट्यूब चैनल पर भी हमें 28 जुलाई 2022 को अपलोड हुआ वीडियो मिला। इस वीडियो में 2 मिनट 27 सेकंड से अखिलेश यादव का वह वीडियो मौजूद है, जो अभी आजम खान से जोड़कर वायरल है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि शिवपाल यादव उनके चाचा हैं और चाचा रहेंगे। इसके बाद वे शिवपाल यादव को स्वतंत्र करने की बात करते नजर आते हैं।
पढ़ें- क्या राजद प्रवक्ता कंचना यादव पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज?
आजम खान की जेल से रिहाई पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया
आजम खान की जेल से रिहाई पर अखिलेश यादव ने खुशी व्यक्त करते हुए एक्स पर एक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा, “माननीय आज़म ख़ान जी की रिहाई उनके और उनके परिवार और हम सब के साथ-साथ, उन सब लोगों के लिए राहत और ख़ुशी की बात है जो ‘इंसाफ़’ में ऐतबार करते हैं। न्याय में विश्वास को बनाए रखने के लिए अदालत का दिल से शुक्रिया। आज फ़र्ज़ी मुकदमे करनेवालों को भी ये सबक मिल गया है कि हर ‘झूठ’ की एक मियाद होती है और हर ‘साज़िश’ की भी। जो लोग सामाजिक सौहार्द के प्रतीक होते हैं, भाजपा को वो कभी अच्छे नहीं लगते हैं। माननीय आज़म ख़ान जी एक बार फिर से हर उपेक्षित, पीड़ित, दुखी, अपमानित के साथ खड़े होकर, भाजपाइयों और उनके संगी-साथियों के द्वारा किये जा रहे जनता के दमन के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएंगे और हमेशा की तरह देश-प्रदेश की भावनात्मक एकता के प्रतीक बनकर, समाजवादी मूल्यों और सिद्धांतों के साथ, सामाजिक न्याय के संघर्ष की राह पर आगे बढ़ते जाएंगे! इंसाफ़ ज़िंदाबाद।”
इसके, अलावा अखिलेश यादव ने कहा है कि यदि साल 2027 में सपा की सरकार आई तो आज़म खान के खिलाफ दर्ज हुए सभी फर्जी मुकदमे वापस होंगे।
हमारी पड़ताल में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि अखिलेश यादव का 3 साल पुराना और अधूरा वीडियो गलत दावे के साथ वायरल है।
Sources
Video Report ABP Ganga On July 28, 2022
Fb Post UP TAK On July 28, 2022
YouTube Video Samajwadi Akhilesh On July 28, 2022
X Post Akhilesh Yadav On Sep 23, 2025
Runjay Kumar
October 6, 2025
JP Tripathi
September 27, 2025
Runjay Kumar
July 15, 2025