Authors
Claim
राम मंदिर के शिलान्यास के दिन कांग्रेसी सांसदों ने काले कपड़े पहनकर विरोध जताया था.
Fact
यह दावा भ्रामक है. असल में कांग्रेस नेताओं ने बढ़ती महंगाई के प्रति विरोध जताने के लिए काले कपड़े पहने थे.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि राम मंदिर के शिलान्यास के दिन कांग्रेसी सांसदों ने काले कपड़े पहनकर विरोध जताया था.
भाजपा समर्थक अक्सर कांग्रेस पर हिन्दुओं की धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ होने का आरोप लगाते रहते हैं. तो वहीं कांग्रेस समर्थक भाजपा पर राजनीतिक फायदे के लिए धर्म के इस्तेमाल का आरोप लगाते हैं. दोनों ही दलों के समर्थकों द्वारा इस संबंध में शेयर किए गए कई दावे भ्रामक भी होते हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक तस्वीर शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि राम मंदिर के शिलान्यास के दिन कांग्रेसी सांसदों ने काले कपड़े पहनकर विरोध जताया था.
Fact Check/Verification
राम मंदिर के शिलान्यास के दिन कांग्रेसी सांसदों द्वारा काले कपड़े पहनकर विरोध जताने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर ढूंढा.
The Times of India तथा The Telegraph द्वारा 5 अगस्त 2022 को प्रकाशित लेखों के अनुसार, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने काले कपड़े पहनकर बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया था.
कांग्रेस के आधिकारिक X पेज को खंगालने पर हमने पाया कि 5 अगस्त 2022 को पार्टी द्वारा महंगाई पर हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया था, जिसमे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई अन्य कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था. पार्टी हैंडल द्वारा इस विरोध प्रदर्शन की कई तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर किए गए हैं.
बता दें कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी विरोध प्रदर्शन के बारे में ट्वीट किया था.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि राम मंदिर के शिलान्यास के दिन कांग्रेसी सांसदों द्वारा काले कपड़े पहनकर विरोध जताने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में कांग्रेस नेताओं ने बढ़ती महंगाई के प्रति विरोध जताने के लिए काले कपड़े पहने थे. बता दें कि वायरल तस्वीर 5 अगस्त 2022 की है, जबकि राम मंदिर का शिलान्यास 5 अगस्त 2020 को हुआ था.
Result: Partly False
Our Sources
Articles published by The Times of India and The Telegraph on 5 August 2022
Tweets shared by Congress, Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z