Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
Fact
दावा फर्जी है. इमाम बुखारी और दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष की तरफ से इस दावे का खंडन किया गया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए हैं. वीडियो किसी समारोह का है, जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद डॉ हर्षवर्धन, शाही इमाम के साथ नजर आ रहे हैं. साथ में कुछ अन्य लोग भी हैं. शाही इमाम और डॉ हर्षवर्धन का माला पहनाकर सम्मान किया जा रहा है. पीछे एक पोस्टर लगा है जिसमें पीएम मोदी, हर्षवर्धन व शाही इमाम की तस्वीरें हैं.
फेसबुक और टि्वटर पर यह दावा सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं. लोग इस बात पर हैरानी जता रहे हैं कि इमाम बुखारी ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है.
सबसे पहले हमने वीडियो को कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया. हमें इस समारोह की कई तस्वीरें और वीडियो डॉ हर्षवर्धन के टि्वटर हैंडल पर मिलीं. उन्होंने इन तस्वीरों और वीडियो को 11 मार्च को शेयर किया था. समारोह की एक तस्वीर के साथ हर्षवर्धन ने लिखा है कि उन्होंने अपनी सांसद निधि से जामा मस्जिद के गेट नंबर 1 के पास एक शौचालय बनवाया और उसका शिलान्यास किया.
एक दूसरे ट्वीट में हर्षवर्धन ने बताया है कि शिलान्यास समारोह के मौके पर उनके साथ शाही इमाम बुखारी व कुछ अन्य लोग मौजूद थे. हर्षवर्धन ने ऐसा कहीं नहीं लिखा कि शाही इमाम ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है.
यह भी पढ़ें… बिहार के छपरा में किडनैप हुए सुनील राय RJD विधायक नहीं हैं, मीडिया ने चलाई गलत खबर
दावे का सच जानने के लिए हमनें दिल्ली की जामा मस्जिद में भी संपर्क किया. हमारी बात मस्जिद के असिस्टेंट पीआरओ मोहम्मद अंसार उल हक से हुई. उन्होंने भी हमें यही बताया कि शाही इमाम के बीजेपी ज्वाइन करने का दावा झूठा है.
अंसार उल हक का कहना था कि वीडियो शौचालय के शिलान्यास समारोह का है, जिसे डॉ हर्षवर्धन ने अपने फंड से बनवाया है. इस समारोह में शाही इमाम भी पहुंचे थे. आखिर में हमने पुष्टि करने के लिए दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा से भी बात की. सचदेवा ने भी दावे को फर्जी बताया.
यहां यह बात स्पष्ट हो जाती है कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम बीजेपी में शामिल नहीं हुए हैं.
Our Sources
Tweets of Dr Harshwardhan, posted on March 11, 2023
Quotes of PRO of Jama Masjid and Delhi BJP working president
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
June 13, 2025
Raushan Thakur
March 26, 2025
Komal Singh
February 25, 2025