गुरूवार, अप्रैल 25, 2024
गुरूवार, अप्रैल 25, 2024

होमFact CheckFact Check: बिहार के छपरा में किडनैप हुए सुनील राय RJD विधायक...

Fact Check: बिहार के छपरा में किडनैप हुए सुनील राय RJD विधायक नहीं हैं, मीडिया ने चलाई गलत खबर

Authors

An Electronics & Communication engineer by training, Arjun switched to journalism to follow his passion. After completing a diploma in Broadcast Journalism at the India Today Media Institute, he has been debunking mis/disinformation for over three years. His areas of interest are politics and social media. Before joining Newschecker, he was working with the India Today Fact Check team.

Claim
बिहार के छपरा में RJD विधायक सुनील राय का सरेआम अपहरण हुआ. 

Fact
छपरा में 14 मार्च को सुनील राय का अपहरण वाकई हुआ था, लेकिन वो विधायक नहीं बल्कि एक RJD नेता हैं. पुलिस उनकी सकुशल बरामदगी कर चुकी है. 

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बिहार के छपरा में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के एक विधायक सुनील राय का सरेआम अपहरण हो गया है. यह दावा एक सीसीटीवी फुटेज के साथ किया जा रहा है. बिहार में जनता दल यूनाइटेड (JDU) और आरजेडी की गठबंधन वाली सरकार है. इसी कारण लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि बिहार में सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक का ही अपहरण हो रहा है.

सुनील राय
Courtesy: Twitter@news24tvchannel
सुनील राय
Courtesy: Twitter@NMFNewsOfficial

News24 सहित कुछ मीडिया संस्थाओं ने भी यह खबर चलाई है कि छपरा में आरजेडी विधायक सुनील राय का अपहरण हुआ है. ट्विटर और फेसबुक पर यह दावा काफी वायरल है.

Fact Check/Verification

कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें इस घटना को लेकर कई खबरें मिली. आजतक की खबर में बताया गया है कि छपरा में 14 मार्च को सुनील राय का अपहरण किया गया था, लेकिन 24 घंटे के अंदर पुलिस ने उन्हें सकुशल बरामद भी कर लिया.

खबर में एक बात गौर करने वाली है कि इसमें सुनील राय को आरजेडी विधायक नहीं, बल्कि एक आरजेडी नेता बताया गया है. इसी तरह हिंदुस्तान और कुछ अन्य खबरों में भी सुनील राय को आरजेडी नेता बताया गया है.

इंटरनेट पर सर्च करने पर हमें बिहार में सुनील राय नाम का कोई विधायक भी नहीं मिला. बिहार विधानसभा की वेबसाइट पर दी गई विधायकों की लिस्ट में भी सुनील राय नाम का कोई विधायक नहीं है. छपरा से बीजेपी के विधायक डॉ सी एन गुप्ता हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, सुनील राय ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020‌ में छपरा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. लेकिन वह हार गए थे.

सुनील राय की किडनैपिंग को लेकर बिहार पुलिस ने भी ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उन्हें सकुशल बरामद कर लिया गया है. लेकिन ट्वीट में कहीं पर भी सुनील राय को आरजेडी विधायक नहीं बताया गया है.

यह भी पढ़ें… छत्तीसगढ़ में बछड़े के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार हुआ युवक मुस्लिम नहीं है

सुनील राय के अपहरण के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई जगहों पर दबिश डाली थी. 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने उन्हें ढूंढ निकाला था और दो आरोपियों को भी अरेस्ट कर लिया था.

Conclusion

कुल मिलाकर निष्कर्ष निकलता है कि वायरल दावा पूरी तरह सही नहीं है. छपरा में सुनील राय का अपहरण सही में हुआ था, लेकिन वह विधायक नहीं बल्कि एक आरजेडी नेता हैं.

Result: Partly False

Our Sources

Reports of AajTak and Live Hindustan, published on March 15, 2023
Website of Bihar Vidhan Sabha and Election Commission

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

An Electronics & Communication engineer by training, Arjun switched to journalism to follow his passion. After completing a diploma in Broadcast Journalism at the India Today Media Institute, he has been debunking mis/disinformation for over three years. His areas of interest are politics and social media. Before joining Newschecker, he was working with the India Today Fact Check team.

Arjun Deodia
Arjun Deodia
An Electronics & Communication engineer by training, Arjun switched to journalism to follow his passion. After completing a diploma in Broadcast Journalism at the India Today Media Institute, he has been debunking mis/disinformation for over three years. His areas of interest are politics and social media. Before joining Newschecker, he was working with the India Today Fact Check team.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular