Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि अमेरिकी चुनावों की कवरेज के दौरान सीएनएन पर ‘Pornhub’ का नोटिफिकेशन दिखा था.
अमेरिकी चुनावों के दौरान फेक न्यूज़ में काफी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. अंतर्राष्ट्रीय फैक्ट-चेकिंग नेटवर्क (IFCN) द्वारा सत्यापित तमाम फैक्ट-चेकिंग संस्थानों ने अमेरिकी चुनावों के दौरान फैलाई गई दर्जनों फेक न्यूज़ का पर्दाफाश किया है. सीएनएन शुरू से ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प और रिपब्लिकन पार्टी के समर्थकों के निशाने पर रहा है. इसी क्रम में कई ट्विटर यूजर्स ने यह दावा किया कि सीएनएन पर अमेरिकी चुनावों की कवरेज के दौरान ‘Pornhub’ का नोटिफिकेशन दिखा.
Fact Check/Verification
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे सीएनएन के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वायरल क्लिप को ढूंढा पर वहां हमें वायरल क्लिप नहीं मिल पाई.
फिर हमने ट्विटर एडवांस सर्च टूल का प्रयोग कर कुछ कीवर्ड्स की सहायता से वायरल क्लिप के बारे में अधिक जानकारी इकठ्ठा करने का प्रयास किया. इस प्रक्रिया में हमें कई ट्विटर यूजर्स द्वारा शेयर किये गए वीडियोज मिले जिन्हे वायरल क्लिप के असल वर्जन के नाम पर शेयर किया गया है.
इसके बाद हमने असली क्लिप के नाम पर शेयर की जा रही क्लिप को भी देखा जिससे यह साफ़ हो गया कि वायरल क्लिप एडिटेड है. इसी क्रम में हमें सीएनएन के लिए कार्यरत ‘Tancredi Palmeri’ द्वारा किया गया एक ट्वीट भी मिला जिसमे उन्होंने वायरल क्लिप का असली वर्जन शेयर किया है.
इसके बाद हमने वायरल क्लिप और असल क्लिप के बीच तुलनात्मक अध्ययन भी किया जहां यह साफ़ हो गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप फर्जी है.
खोज के दौरान हमें सीएनएन के एंकर ‘John King’ का एक ट्वीट भी मिला जिसमे वह वायरल क्लिप को फर्जी बताते हैं. गौरतलब है कि वायरल क्लिप में ‘John King’ मौजूद हैं.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ़ हो जाती है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप एडिटेड है तथा अमेरिकी चुनावों की कवरेज के दौरान सीएनएन पर ‘Porn Hub’ का नोटिफिकेशन नहीं दिखा था.
Result: Manipulated Media
Sources:
John King’s Tweet: https://twitter.com/JohnKingCNN/status/1324708318796021760
Tancredi Palmeri’s Tweet: https://twitter.com/tancredipalmeri/status/1324681758441414657
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
November 5, 2024
Saurabh Pandey
November 7, 2020
Saurabh Pandey
November 10, 2020