सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि आजकल प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर लूट की जा रही है.
महान दार्शनिक अरस्तू ने कहा था कि मनुष्य की प्रथम पाठशाला परिवार है. प्राचीन काल से ही भारत में माता-पिता एवं परिवार के अन्य सदस्य, घर के छोटे बच्चों को तरह-तरह की समसामयिक एवं सामाजिक सीख देते रहते हैं. आमतौर पर हर माता-पिता अपने बच्चों को अजनबियों के साथ ना जाने और उनके द्वारा दी गई चीजें ना खाने की शिक्षा देते हैं. फिर भी भारत में मादक पदार्थ खिलाकर चोरी या ठगी की घटनायें काफी आम हैं.
Newschecker ने ऐसे कई दावों का पड़ताल किया है, जहां समाज में जागरूकता फैलाने के लिए शेयर किये गए स्क्रिप्टेड वीडियो को लोग सच मान बैठते हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि आजकल प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर लूट की जा रही है.
Fact Check/Verification
प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर लूट करने के नाम पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. हालांकि, इस प्रक्रिया में कुछ अन्य दावों के अलावा हमें कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हुई. इसके बाद वायरल वीडियो के दृश्यों के आधार पर हमने एक गूगल ऑपरेटर का इस्तेमाल कर ‘social awareness’ कीवर्ड्स के साथ उक्त की-फ्रेम को यूट्यूब पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें की-फ्रेम तथा कीवर्ड्स के कॉम्बिनेशन से मिलती-जुलती कई तस्वीरें दिखीं.

वायरल वीडियो के उपरोक्त की-फ्रेम से मिलती जुलती तस्वीरों तथा उनसे संबंधित यूट्यूब चैनल्स को खंगालने के दौरान हमें ‘3RD EYE’ नामक एक यूट्यूब चैनल द्वारा प्रकाशित एक वीडियो प्राप्त हुआ.

उक्त वीडियो देखने के बाद चैनल द्वारा प्रकाशित अन्य वीडियो देखने के लिए हमने जैसे ही चैनल की प्लेलिस्ट (Playlist) खोली, हमें वायरल वीडियो से मिलता जुलता एक वीडियो प्राप्त हुआ.

बता दें कि सोशल मीडिया पर प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर लूट किये जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा 2 मिनट 20 सेकंड का यह वीडियो, असल में 3RD EYE नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 9 अप्रैल, 2022 को प्रकाशित 3 मिनट 37 सेकंड लंबे वीडियो का एक हिस्सा है.
गौरतलब है कि उक्त चैनल ने वीडियो प्रकाशित करते समय यह स्पष्ट किया है कि यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में प्रकाशक ने लिखा है, “Thank you for watching! Please be aware that this Channel features scripted dramas and parodies to Aware People in Differnet Situations. This Channel Brings Social Awareness Videos. These short films are for entertainment purposes only! (हिंदी अनुवाद: यह वीडियो देखने के लिए आपका धन्यवाद! कृपया ध्यान दें कि यह चैनल समाज में जागरूकता फैलाने के लिए स्क्रिप्टेड ड्रामा और पैरोडी कंटेंट प्रकाशित करता है. इस चैनल के सभी वीडियो समाजिक जागरूकता तथा मनोरंजन के लिए शेयर किये जाते हैं.”) बता दें कि प्रकाशक ने वीडियो के अंत में 3 मिनट 25 सेकंड पर डिस्क्लेमर के माध्यम से भी इस वीडियो को स्क्रिप्टेड बताया है.

Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर लूट किये जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो 3RD EYE नामक यूट्यूब चैनल द्वारा प्रकाशित स्क्रिप्टेड वीडियो का एक हिस्सा है, जिसे जागरूकता फैलाने के लिए बनाया गया है.
Result: Misleading
Our Sources
Google Search
YouTube video published by 3RD EYE
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in