Fact Check
बिहार के सरकारी ‘स्कूल टीचर का पकड़ौआ विवाह’ बताकर शेयर हो रहे वीडियो का यहाँ जानें सच
Claim
यह बिहार के सरकारी स्कूल टीचर के पकड़ौआ विवाह का वीडियो है।
Fact
यह वीडियो फिल्म शूटिंग का है।
Claim
बिहार के सरकारी स्कूल टीचर का पकड़ौआ विवाह का बताकर ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है

एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
पढ़ें: क्या डोनाल्ड ट्रंप के सामने नतमस्तक हुए नरेंद्र मोदी? वायरल तस्वीर का जानें सच
Fact
23 मार्च 2025 को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि यह वीडियो पकड़ौआ विवाह नामक फिल्म की शूटिंग के दौरान का है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह शूटिंग तेघड़ा अनुमंडल के दुलारपुर मठ मध्य विद्यालय में हो रही थी।

यह वीडियो हमें rajanrddfilms के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी मिला। 12 मार्च 2025 को इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “पकरौआ बियाह फिल्म सूटिंग।” इस अकाउंट पर पकड़ौआ विवाह फिल्म से संबंधित और भी कई पोस्ट्स मिले जिन्हें यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है।

फिल्म शूटिंग के दृश्य को बिहार के सरकारी स्कूल टीचर का पकड़ौआ विवाह बताकर शेयर किया जा रहा है।
Sources
Report by TV9 Bharatvarsh on 23rd March 2025.
Instagram post by rajanrddfilms.