सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि इसमें दिख रही एयर होस्टेस राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाति कोविंद हैं.
देश दुनिया के तमाम देशों में उच्च पदों पर बैठे लोगों के परिवारों को लेकर गोपनीयता बरती जाती है. भारत में यह चलन काफी आम है. दरअसल सार्वजनिक जीवन में अहम पदों पर काम करने की वजह से इन हस्तियों के परिवारजनों को खतरा हो सकता है. इसी वजह से इनके अध्ययन से लेकर व्यवसाय तक तमाम तरह की गोपनीयताएं बरती जाती हैं.
हालांकि, कई बार यही गोपनीयता भ्रामक जानकारी का पर्याय बन जाती है. Newschecker द्वारा पूर्व में भी ऐसे कई दावों का फैक्ट चेक किया गया है, जिन्हें हमारी वेबसाइट पर जाकर पढ़ा जा सकता है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि इसमें दिख रही एयर होस्टेस राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाति कोविंद हैं.
Fact Check/Verification
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाति कोविंद की बताकर शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के दौरान हमें यह जानकारी मिली कि रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने के बाद 2017 के नवंबर माह में उनकी बेटी स्वाति कोविंद को सुरक्षा कारणों से ग्राउंड ड्यूटी में लगाया गया था.
Times of India द्वारा 21 जुलाई, 2017 को प्रकाशित एक लेख के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाति अपने नाम के साथ उपनाम (सरनेम) नहीं लगाती हैं. संस्थान द्वारा 11 नवंबर, 2017 को प्रकाशित एक अन्य लेख के अनुसार, बोइंग 777 और 787 प्लेनों (Boeing 777 and 787 planes) में एयर होस्टेस के तौर पर कार्यरत स्वाति को सुरक्षा कारणों से एयर इंडिया के इंटीग्रेशन टीम में तैनात किया गया है.

इसी प्रकार नवभारत टाइम्स, दैनिक भास्कर, जनसत्ता तथा अमर उजाला समेत कई अन्य प्रकाशनों द्वारा साल 2017 के नवंबर महीने में प्रकाशित लेखों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाति कोविंद को ग्राउंड ड्यूटी पर लगाए जानकारी दी गई है.
वायरल तस्वीर के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने इसे गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल तस्वीर को कई मीडिया संस्थानों ने अपनी रिपोर्ट्स में प्रतीकात्मक तस्वीर के रूप में इस्तेमाल किया है. इस जानकारी की सहायता से हमने वायरल तस्वीर को डिफ़ॉल्ट कीवर्ड्स के साथ स्टॉक तस्वीरें प्रकाशित करने वाली वेबसाइट्स में ढूंढा. इस दौरान हमने वायरल तस्वीर को Getty Images नामक वेबसाइट पर ढूंढा.

Getty Images द्वारा वायरल तस्वीर के साथ प्रकाशित जानकारी के अनुसार, यह तस्वीर 6 नवंबर, 2006 को बोइंग 737-800 व्यावसायिक जेटलाइनर (Boeing 737-800 Commercial Jetliner) के लौटने पर एयर इंडिया के लिए कार्यरत एयर होस्टेस द्वारा यात्रियों के स्वागत की है. तस्वीर को ज़ूम करने पर यह जानकारी मिलती है कि तस्वीर में दिख रही एक एयर होस्टेस का नाम Shikha Narang है. बता दें कि स्वाति कोविंद (Swati Kovind) बोइंग 777 और 787 प्लेनों में काम करती थीं.

Newschecker द्वारा Swati Kovind की असल तस्वीर को वायरल तस्वीर से मिलाने पर हमें यह जानकारी मिली कि वायरल तस्वीर में दिख रही एयर होस्टेस राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाति कोविंद नहीं हैं.

Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो जाता है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाति कोविंद की बताकर शेयर की जा रही इस तस्वीर में दिख रही एयर होस्टेस, राष्ट्रपति की बेटी नहीं हैं. इसके साथ ही हमारी पड़ताल में यह बात भी साफ हो जाता है कि सुरक्षा कारणों से Swati Kovind को 2017 में ही ग्राउंड ड्यूटी के लिए तैनात कर दिया गया था, जिसे हाल-फिलहाल में हुआ ट्रांसफर बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है.
Result: Misleading
Our Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]