Fact Check
प्रियंका गांधी द्वारा गले में क्रॉस पहनने वाली वायरल फोटो का सच
Viral News:
दत्तात्रेय ब्राह्मण की जनेऊधारी बहन के गले मे मंगलसूत्र की जगह क्रॉस लटका हुआ है, और बोलती है मे गंगा की बेटी हूं, एक नम्बर की फर्जी चोरी करके बेल पे रहने वाली फैमिली!
जनेऊधारी दत्तात्रेय ब्राह्मण की जनेऊधारी बहन के गले मे मंगलसूत्र की जगह क्रॉस लटका हुआ है, और बोलती है मे गंगा की बेटी हूं, एक नम्बर की फर्जी चोरी करके बेल पे रहने वाली फैमिली!@priyankagandhi pic.twitter.com/jfXIHrXJZj
— विиαу शुкℓα (@iVinayShukla_) March 29, 2019
Investigation:
प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आते ही सोशल मीडिया में उनके बारे में कई बाते वायरल हो रही हैं. अब उनकी एक फोटो जिसमें उन्होंने ईसाई धर्म के प्रतीक क्रॉस को पहना हुआ है बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। जब हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो पता चला कि कई यूजर्स ने ट्वीटर सहित कई प्लेटफॉर्म्स पर उनकी इस फोटो को लगाकर उनके हिन्दू होने पर सवाल उठाया है। रिवर्स इमेज
सर्च के दौरान हमें कुछ ऐसे लिंक मिले जो इस खबर की सत्यता को नकारने वाले थे। इस लिंक पर जाकर असली फोटो को देखा जा सकता है जो PTI के सौजन्य से लगाई गई है।
ये जानने के लिए कि ये तस्वीर कब कहां ली गई थी, InVid टूल की मदद से इमेज को सर्च किया तो हमें पता चला कि ये तस्वीर 2017 में प्रियंका और राहुल गांधी की रैली की है जो रायबरेली में हुई थी। तस्वीर से जुड़े वीडियो भी मिले जो आप नीचे देख सकते हैं।
हमारी पड़ताल में यह बात साफ़ हो चुकी थी कि वायरल की जा रही फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है और प्रियंका गांधी ने ईसाई धर्म से जुड़े चिन्ह क्रॉस को गले में नहीं पहना है। यह खबर हमारी वायरल पड़ताल में फेक साबित हुई है।
Result: Fake