सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी से सवाल पूछने पर पत्रकार से हाथापाई की गई। यूपी में विधानसभा चुनाव की हलचल बढ़ने के साथ ही रैलियों और सभाओं के अलावा सोशल मीडिया पर विभिन्न पार्टियों द्वारा आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा, अपने बेटे आशीष मिश्रा से संबंधित सवाल पूछे जाने पर, एक मीडियाकर्मी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते नज़र आ रहे थे। तब विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ दल भाजपा को जमकर लताड़ते हुए अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग की थी। अब भाजपा के सचिव और समर्थक एक वीडियो शेयर कर रहे हैं साथ ही दावा कर रहे हैं कि प्रियंका गांधी से सवाल पूछने पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी।
भाजपा महासचिव दिलीप सैकिया ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “श्रीमान @RahulGandhi जी, जब आपकी बहन @priyankagandhi से सवाल पूछने पर कांग्रेस के कार्यकर्ता पत्रकार को ठोकने और मारने की धमकी दे रहे थे, तब आपने उनके हक़ के लिए आवाज़ क्यूँ नही उठायी? क्या इन धमकियों के लिए आपकी बहन और आपकी पार्टी माफ़ी माँगेगी?”
इस पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
वहीं एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया है, “गृह राज्य मंत्री का इस्तीफ़ा मांगने वाले राहुल गांधी क्या अपनी बहन को पार्टी से निष्कासित करेंगे ?
यहाँ तो पत्रकार को प्रियंका जी के इशारों पर ठोक के बजा देने और जान से मारने की धमकी दी जा रही है।”
इस पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
वहीं एक फेसबुक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “अमेठी में प्रियंका वाड्रा से सवाल पूछने पर कांग्रेस के कार्यकर्ता पत्रकार को ठोकने और मारने की धमकी दे रहे थे,
तब प्रियंका वाड्रा ने उनके हक़ के लिए आवाज़ क्यों नही उठायी?
क्या इन धमकियों के लिए प्रियंका वाड्रा और कोंग्रेस पार्टी माफ़ी माँगेगी ?”
Fact Check/Verification
हाल ही में प्रियंका गांधी से सवाल पूछने पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने एक पत्रकार से हाथापाई की, इस दावे के साथ वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने invid टूल की मदद से वीडियो के कुछ की-फ्रेम बनाये। इसके बाद एक की-फ्रेम के साथ गूगल रिवर्स सर्च किया। हमें इस दौरान Yandex पर एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट का वीडियो लिंक प्राप्त हुआ।
लिंक खोलने पर हमें 13 अगस्त 2019 का वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो में एक रिपोर्टर प्रियंका गांधी से सवाल पूछ रहा है, “प्रियंका जी हम दो मिनट चाह रहे हैं। धारा 370 पर आपकी क्या राय है।” जिसपर प्रियंका गांधी के साथ खड़ा एक कांग्रेसी कार्यकर्ता सवाल पूछ रहे रिपोर्टर को किनारे ले जाकर उससे उलझता दिखाई दे रहा है। वीडियो में कार्यकर्ता रिपोर्टर से कह रहा है, “सुनो सुनो सुनो ठोक के बजा दूंगा। यहीं मारूंगा तुम्हें गिर जाओगे।” रिपोर्टर फिर आवाज लगाने लगता है, “प्रियंका जी देखिए कांग्रेस कार्यकर्ता के द्वारा कैमरे पर धक्का मारा जा रहा है। आपके सामने आपका कार्यकर्ता कैमरे पर धक्का मारा जा रहा है। आप ठोक के बजाओगे मुझे संदीप जी मुझे धमकी दे रहे हो।” वहीं रिपोर्टर से उलझ रहा संदीप नामक कार्यकर्ता रिपोर्टर से कहता है, “तुम भाजपा से पैसे लेकर आए हो। बीजेपी से पैसे लेकर हमें डिस्टर्ब मत करो। सुनो भाई ये सब करने से कोई फायदा नहीं है, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।” जिसके जवाब में रिपोर्टर कहता है, “हम यहां किसी का पक्ष नहीं ले रहे हैं।“
वीडियो को देखने से साफ समझ में आ रहा कि ये वायरल वीडियो से मैच कर रहा हैं। इसमें सवाल पूछ रहा रिपोर्टर एबीपी न्यूज की माइक आईडी लगाया नजर आ रहा है।
हमने वीडियो के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कुछ और कीवर्ड सर्च किए। जिसके बाद हमें 14 अगस्त 2019 की एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट प्राप्त हुई।
दो साल पुराना है प्रियंका गांधी से सवाल पूछने पर पत्रकार से हाथापाई का यह वीडियो
रिपोर्ट के मुताबिक “कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के सोनभद्र के उम्भा गांव पहुंची थीं. जहां उनसे सवाल पूछने के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता एबीपी न्यूज के सहयोगी चैनल एबीपी गंगा के रिपोर्टर से हाथापाई पर उतर आए. रिपोर्टर ने प्रियंका गांधी से धारा 370 को लेकर सवाल किया था. कांग्रेस कार्यकर्ता ने एबीपी गंगा के रिपोर्टर पर बीजेपी से पैसा लेकर आने, सवाल पूछने और परेशान करने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं अपनी धौंस जमाते हुए कार्यकर्ता ने रिपोर्टर को धमकी भी दी.”
इस मामले में एबीपी गंगा के पत्रकार नीतीश पांडे के साथ अभद्रता के मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के सहायक संदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए न्यूजचेकर ने वीडियो में दिख रहे एबीपी गंगा के रिपोर्टर नीतीश पांडे से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के उम्भा गांव का है और दो साल पुराना है।
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि प्रियंका गांधी से सवाल पूछने पर कांग्रेस कार्यकर्ता ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी के दावे के साथ शेयर किया जा रहा वीडियो लगभग दो साल पुराना है।
Result: Partly False
Read More: क्या उत्तर प्रदेश में खत्म हुआ जातीय आरक्षण?
Our Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in