शनिवार, दिसम्बर 21, 2024
शनिवार, दिसम्बर 21, 2024

HomeFact CheckFact Check: आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण से नाराज टीडीपी...

Fact Check: आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण से नाराज टीडीपी कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

Authors

Vasudha noticed the growing problem of mis/disinformation online after studying New Media at ACJ in Chennai and became interested in separating facts from fiction. She is interested in learning how global issues affect individuals on a micro level. Before joining Newschecker’s English team, she was working with Latestly.

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim
नरेंद्र मोदी का समर्थन करने पर प्रदर्शनकारियों ने आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की तस्वीर को जलाकर किया प्रदर्शन।
Fact
यह पुराना वीडियो आंध्र प्रदेश विधानसभा टिकट बंटवारे को लेकर टीडीपी कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए विरोध-प्रदर्शन का है।

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद एनडीए ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया है। टीडीपी द्वारा भाजपा को अपना समर्थन देने की पुष्टि करने के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रदर्शनकारी चंद्रबाबू नायडू की तस्वीर पर चप्पल मारते हुए और उसे आग के हवाले करते हुए नज़र आ रहे हैं।

33 सेकंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर (आर्काइव) करते हुए यूजर्स ने दावा किया, “भाजपा द्वारा किए गए तिरस्कार के बावजूद मोदी को समर्थन देने पर चंद्रबाबू नायडू का आंध्रप्रदेश में विरोध होना शुरू हो गया है।” 

हालांकि, न्यूजचेकर ने पाया कि यह वीडियो आंध्र प्रदेश राज्य विधानसभा चुनावों के लिए गुंटकल विधानसभा सीट से गुम्मानूर जयराम को पार्टी उम्मीदवार के रूप में नामित करने पर टीडीपी नेता के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन का है।

Courtesy: X/@Virus_Studioz

Fact Check/Verification

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल लेंस पर सर्च करने पर हमें @SajjalaBhargava का 29 मार्च, 2024 का एक फेसबुक पोस्ट मिला। वायरल फुटेज के साथ कैप्शन में लिखा था, “गुंटकल टीडीपी में आग. (गूगल के जरिए तेलुगु से अनुवादित)”

Screengrab from Facebook post by @SajjalaBhargava

अब हमने गूगल पर “गुंटकल”, “चंद्रबाबू नायडू फोटो” और “आग” जैसे कीवर्ड्स को खोजा. इस दौरान हमें मार्च 2024 को समयम तेलुगु की एक वीडियो रिपोर्ट मिली। इसमें वीडियो का एक छोटा संस्करण दिखाया गया था, और कहा गया था, “गुंटकल टीडीपी कार्यकर्ताओं ने चंद्रबाबू नायडू की तस्वीर जलाई और गुम्मनुर जयराम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया”।

Screengrab from YouTube video by Samayam Telugu

इस वीडियो को 29 मार्च 2024 को समयम तेलुगु के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी अपलोड किया गया था।

मार्च 2024 की न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में वायरल वीडियो का एक स्क्रीनशॉट दिखाया गया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि “शुक्रवार को गुंतकल में गुम्मानूर जयराम को पार्टी टिकट आवंटित किए जाने से नाराज टीडीपी कार्यकर्ताओं ने अभियान सामग्री में आग लगा दी।” 

Screengrab from The New Indian Express report

रिपोर्ट में आगे कहा गया है, “तिरुपति जिले के सत्यवेदु में टीडीपी कार्यकर्ताओं ने कोनेटी आदिमुलम को मैदान में उतारने के पार्टी के फैसले का कड़ा विरोध किया, जो हाल ही में वाईएसआरसी से पार्टी में शामिल हुए हैं।”

29 मार्च, 2024 की हिंदू रिपोर्ट में भी इस जानकारी की पुष्टि होती है। रिपोर्ट में लिखा है. “तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के असंतुष्ट कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी कार्यालयों में तोड़फोड़ करने और फर्नीचर में आग लगाने के बाद अनंतपुर और गुंतकल में हल्का तनाव व्याप्त हो गया, क्योंकि वे डी. वेंकटेश्वर प्रसाद और गुम्मनुर जयराम को विधायक उम्मीदवार घोषित करने से नाराज थे।” 

अब हमने वायरल फुटेज में दिख रहे स्थान को गूगल मैप्स पर देखा ।

(L-R) Screengrab from viral video and Google Image

वाईएसआरसीपी सरकार में मंत्री रहे गुम्मानूर जयराम इस साल मार्च में टीडीपी में शामिल हो गए थे। हाल ही में हुए आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में गुंटकल विधानसभा सीट पर अपने पूर्व पार्टी उम्मीदवार को 6,826 वोटों से हराकर जयराम ने जीत हासिल की है।

पढ़ें: Fact Check: क्या 100 से अधिक सीटों पर 1000 से कम मतों के अंतर से बीजेपी प्रत्याशियों ने जीता लोकसभा चुनाव? जानें सच

Conclusion

इस प्रकार हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि राज्य चुनावों से पहले आंध्र प्रदेश के गुंतकल में गुम्मनुर जयराम को टीडीपी उम्मीदवार के रूप में नामित किए जाने पर विरोध प्रदर्शन का वीडियो लोकसभा चुनाव से जोड़कर साझा किया गया है। 

Result: False

Sources
Facebook Post By @SajjalaBhargava, Dated March 29, 2024
YouTube Video By Samayam Telugu, Dated March 29, 2024
Report By The New Indian Express, Dated March 30, 2024
Google Images

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Vasudha noticed the growing problem of mis/disinformation online after studying New Media at ACJ in Chennai and became interested in separating facts from fiction. She is interested in learning how global issues affect individuals on a micro level. Before joining Newschecker’s English team, she was working with Latestly.

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular