Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
पुणे में एक मुस्लिम ने एकतरफा प्यार में एक लड़की पर हमला किया लेकिन लोगों ने उसे बचा लिया.
Fact
ये 27 जून 2023 की पुणे की ही घटना है, लेकिन इसमें आरोपी और पीड़ित दोनों हिंदू समुदाय से ही हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल एक विचलित कर देने वाले वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि पुणे में एक मुस्लिम ने एकतरफा प्यार में एक लड़की पर हमला कर दिया, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया.
वीडियो में एक आदमी धारदार हथियार लेकर एक लड़की के पीछे दौड़ता नजर आ रहा है. लड़की आदमी से बचने के लिए भाग रही है लेकिन आदमी उस पर हमला कर देता है. आदमी के पीछे कुछ अन्य लोग भी दौड़ते दिख रहे हैं. यह वीडियो सीसीटीवी फुटेज का है.
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “जबरदस्ती प्यार:-पुणे में जिहादीर ने एकतरफा प्यार में एक लड़की पर हमला किया, उसे मारने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप किया और उस लड़के को पकड़ लिया और लड़की को बचा लिया। पुणेवासियों को उनके प्रयासों के लिए सलाम!”. इस कैप्शन के साथ वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर वायरल है.
वीडियो को कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें इसे लेकर कई खबरें मिलीं. खबरों में बताया गया है कि पुणे में यह घटना 27 जून 2023 को हुई थी. एनडीटीवी की खबर के अनुसार, शांतनु लक्ष्मण जाधव नाम के एक लड़के ने एक 19 वर्षीय छात्रा पर हंसिए से हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
खबर में आगे बताया गया है कि शांतनु लड़की को पहले से परेशान कर रहा था. Pune Mirror ने भी इस मामले पर अपनी खबर प्रकाशित की है और लड़के का नाम शांतनु लक्ष्मण जाधव बताया है.
इसके अलावा, द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, कथित तौर पर आदमी के खराब व्यवहार के कारण लड़की ने उसके साथ अपना रिश्ता तोड़ दिया था. 27 जून को जब लड़की अपने किसी दूसरे दोस्त के साथ कॉलेज जा रही थी तब जाधव ने उसे रोक लिया. इसके बाद जाधव की लड़की के दोस्त के साथ बहस होने लगी.
जाधव ने अपने बैग से हंसिया निकाला और दोनों पर हमला कर दिया. दोनों किसी तरह वहां से भाग निकले लेकिन आरोपी लड़की के पीछे दौड़ पड़ा और उस पर हंसिया चला दिया. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और लड़की को बचा लिया. लड़की को सिर व हाथ पर चोटें आईं लेकिन वह अब खतरे से बाहर है.
यह घटना पुणे के विश्रामबाग थाना क्षेत्र में हुई थी. मामले की पुष्टि करने के लिए हमने थाने के सीनियर इंस्पेक्टर और थाना इंचार्ज दादासाहेब गायकवाड से बात की. उन्होंने भी हमें यही बताया कि इस मामले में आरोपी और पीड़िता हिंदू समुदाय से ही है. मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट हो जाता है कि वायरल वीडियो के साथ भ्रामक दावा किया जा रहा है. पुणे में हुई इस घटना में दोनों पक्ष एक ही समुदाय के हैं.
Our Sources
Report of NDTV published on June 27, 2023
Reports of The Indian Express and Pune Mirror
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
May 6, 2025
Komal Singh
February 24, 2025
Komal Singh
September 5, 2024