Authors
Claim:
मध्यप्रदेश की सायमा अली नामक एक युवती को उसके प्रेमी विजय जाधव ने बेरहमी से पीटकर मार डाला।
Fact:
यह दावा भ्रामक है। वीडियो तीन साल पुराना ब्राजील का है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक लड़की को बेरहमी से पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। वीडियो को मध्य प्रदेश के दामोह का बताते हुए सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि दामोह की सायमा अली को उसके प्रेमी विजय जाधव ने पहले उसका धर्म परिवर्तन कराया और बाद में बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला।
इस क्रूरता भरे वीडियो को ट्विटर पर काफी शेयर किया गया है। (Note: वीडियो में दिल दहलाने वाले दृश्य हैं।)
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। इसके बाद एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। हमें ‘Gore TV’ Hindi के यूट्यूब चैनल पर मई 2022 में अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो का एक स्क्रीनग्रैब मौजूद है। इसके साथ दी गई जानकारी के अनुसार, यह ब्राजील का वीडियो है और इसमें नज़र आ रही महिला का नाम Thália Torres de Souza है।
हमने इसकी मदद लेते हुए ‘Thália Torres de Souza’ को गूगल सर्च किया। हमें 17 सितंबर 2020 का एक ट्वीट मिला। (Note: वीडियो में दिल दहलाने वाले दृश्य हैं) इसमें वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। बोस्निया भाषा में लिखे ट्वीट के कैप्शन के मुताबिक, वीडियो में दिख रही महिला ब्राजील की 23 वर्षीय थालिया टोरेस डी सूजा है, जिसका अपहरण करने के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
पड़ताल के दौरान हमें ब्राजील के एक मीडिया संस्थान ‘Portal Itaoca News’ के फेसबुक पेज से 31 अगस्त 2020 को किया गया एक पोस्ट मिला। इसमें भी वायरल वीडियो का एक स्क्रीनग्रैब मौजूद है। पोस्ट के कैप्शन के अनुसार, ‘थालिया टोरेस डी सूजा नामक 23 वर्षीय महिला की 28 अगस्त को ब्राजील के शहर फोर्टालेजा में हत्या कर दी गई। पीड़िता को Maranguapinho नदी के आसपास मृत पाया गया। उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया गया था। इस घटना में शामिल लोगों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’
इसके अलावा, Cn7 नामक एक मीडिया वेबसाइट पर सितंबर 2020 में छपी एक रिपोर्ट मिली, जिसमें इस घटना के बारे में बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, “ब्राजील की 23 वर्षीय थालिया टोरेस डी सूजा को एक आपराधिक समूह के सदस्यों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। उसे रस्सी से बांधकर बंदूक की नोक पर Maranguapinho नदी के किनारे लाया गया, और वहां उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस क्रूर कृत्य को अपराधियों द्वारा फिल्माया गया, जिसमें लड़की को कुल्हाड़ी से मारते हुए दिखाया जा रहा है। थालिया ने अपनी पसंदीदा टीम ‘फोर्टलेजा स्पोर्ट्स क्लब’ की नीली जींस और शर्ट पहनी हुई थी। अपराधी अभी भी फरार हैं और इस मामले की जांच जारी है।”
यह भी पढ़ें: Fact Check: दिल्ली कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ खान का 8 महीने पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि ब्राजील में तीन साल पहले हुई एक लड़की की हत्या का वीडियो, मध्य प्रदेश के दामोह का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Our Sources
Video Published on ‘Gore TV Hindi‘ Youtube Channel on May 15, 2022
Tweet by a user ‘Fallen Angel‘ on September 17, 2020
Facebook Post by ‘Portalitaocanews‘ on August 31, 2020
Report Published by ‘Cn7‘ in September 2020
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in