Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
पुणे में पाकिस्तान के खिलाफ पोस्ट करने पर हिंदू परिवार पर हमला किया गया.
नहीं, वायरल दावा गलत है.
सोशल मीडिया पर एक झगड़े का वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि पुणे में पाकिस्तान के खिलाफ पोस्ट करने पर हिंदू परिवार पर हमला किया गया.
वायरल वीडियो करीब 35 सेकेंड का है, जिसमें दो समूह के लोग एक दूसरे के ऊपर लात-घूंसे से हमला करते नजर आ रहे हैं. इसी दौरान एक व्यक्ति इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड करने वाले शख्स पर भी पत्थर से हमला कर देता है.
वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है, “पुणे में पाकिस्तान के खिलाफ पोस्ट करने पर एक हिंदू परिवार पर हमला किया गया. अपने ही देश में रह कर आप पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोल सकते”.
इसी तरह के कैप्शन के साथ वीडियो को फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.
पुणे में पाकिस्तान के खिलाफ पोस्ट करने पर हिंदू परिवार पर हमला करने के दावे से वायरल इस वीडियो की पड़ताल में, कीवर्ड सर्च करने पर हमें पुणे के एक मीडिया आउटलेट के इंस्टाग्राम पेज से 28 अप्रैल 2025 को किया गया पोस्ट मिला. इस पोस्ट में अलग एंगल से रिकॉर्ड किया गया वीडियो मौजूद था.
वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में बताया गया था कि यह घटना पुणे के भवानी पेठ इलाके में 27 अप्रैल को हुई थी. भवानी पेठ स्थित गुरुनानक नगर के जीवन ज्योति सोसायटी के रहने वाले करण ललित केसवानी ने खड़क पुलिस स्टेशन में काशेवाडी निवासी शोएब उमर और उसके साथ 5-6 अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया था.
आगे रिपोर्ट में बताया गया था कि यह घटना तब घटी जब करण के भाई हर्ष अपनी मोटरसाइकिल से आ रहे थे. इस दौरान जब हर्ष ने हॉर्न बजाय तो शोएब ने रोककर उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद जब हर्ष अपने दादा भरत केसवानी और बहन निकिता केसवानी के साथ मिलकर उनलोगों से मारपीट की वजह पूछने गया, तो शोएब ने गालियां देते हुए उन लोगों को मार डालने तक की धमकी दी. इसी दौरान शोएब और उसके साथियों ने पत्थर से भी हमला किया, जिसकी वजह से करण, हर्ष और उसकी बहन निकिता को चोटें भी आई. इतना ही नहीं शोएब ने उनके घर को जलाने की भी धमकी दी.
जांच में हमें इससे जुड़ी एफआईआर भी मिली, जो करण केसवानी ने दर्ज कराई थी. इस एफआईआर में भी बताया गया था कि 27 अप्रैल 2025 की दोपहर को करण का भाई हर्ष अपने मोटरसाइकिल से घर आ रहा था. इसी दौरान घर के पास वाले मोड़ पर रिक्शा के खड़े होने की वजह से जाम लगा हुआ था, जिससे कुछ लोग सामान निकाल रहे थे. इनमें से एक शख्स शोएब भी था. तभी हर्ष ने गाड़ी हटाने का इशारा करने के लिए हॉर्न बजाया तो सामान निकाल रहे एक शख्स ने दो मिनट रूकने के लिए कहा.
इसी दौरान एक और कार भी वहां आ गई और उसने भी गाड़ी हटाने के लिए हार्न बजाया, हॉर्न की आवाज सुनते ही शोएब ने हर्ष को गाली दी. हर्ष ने जब समझाने की कोशिश की, तो शोएब और उसके साथियों ने मिलकर हर्ष की पिटाई की, जिसमें उसकी शर्ट भी फट गई. इसके बाद हर्ष अपने घर आया तो उसने अपने परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद हर्ष का भाई करण, दादा भरत केसवानी और बहन निकिता ने जब शोएब से मारपीट को लेकर सवाल किया, तो शोएब ने पांच-छह लोगों के साथ मिलकर उनसे भी मारपीट की और गंदी-गन्दी गालियां दी.
अभी तक मिले दोनों ही साक्ष्यों में पाकिस्तान का कोई ज़िक्र नहीं था, बल्कि हार्न बजाने की वजह से मारपीट की बात कही गई थी. इसलिए हमने अपनी जांच के दौरान पुणे के फरासखाना की एसीपी अनुजा देशमाने से भी संपर्क किया.
उन्होंने हमारे साथ बातचीत में वायरल दावे का खंडन करते हुए साफ़ कहा कि यह मारपीट हार्न बजाने को लेकर हुई थी. इस मामले में एक एफआईआर भी दर्ज की गई. पुलिस ने मुख्य अभियुक्त शोएब समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जो इस मारपीट में शामिल थे.
अपनी जांच में हमने पीड़ित पक्ष के करण केसवानी से भी संपर्क किया, जिन्होंने यह एफआईआर दर्ज कराई है. करण ने भी हमारे साथ बातचीत में पाकिस्तान के खिलाफ पोस्ट करने वाले वायरल दावे का खंडन करते हुए साफ़ कहा कि “ इस घटना में पाकिस्तान के खिलाफ पोस्ट जैसा कुछ नहीं है. ये सब अफवाह है. असल में ये घटना हार्न बजाने को लेकर हुई थी”.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि पुणे में पाकिस्तान के खिलाफ पोस्ट करने पर हिंदू परिवार की पिटाई का दावा फर्जी है. यह मारपीट हार्न बजाने को लेकर हुई थी.
Our Sources
Video Report by Pune News Age IG account on 28th April 2025
FIR available on Maharashtra Police Website
Telephonic Conversation with ACP Faraskhana Anuja Deshmane
Telephonic Conversation with Karan Keswani
(रौशन कुमार के इनपुट के साथ)
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Komal Singh
June 19, 2025
Runjay Kumar
June 19, 2025
Salman
June 18, 2025