Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
राहुल गाँधी सार्वजनिक मंच पर राष्ट्रीयकरण का मतलब नहीं बता पाए।
Fact
वायरल वीडियो क्लिप्ड है। पूरे वीडियो में राहुल गाँधी राष्ट्रीयकरण-निजीकरण से संबंधित सवाल का जवाब देते नज़र आते हैं।
सोशल मीडिया पर राहुल गाँधी का एक वीडियो वायरल है। पोस्ट के जरिए दावा किया गया है कि उन्हें राष्ट्रीयकरण का मतलब नहीं पता है। वीडियो में ऊपर से जोड़े गए टेक्स्ट में लिखा है, ”भाई को राष्ट्रीयकरण का मतलब नहीं पता। ये तो बहुल मुश्किल होगा।”
13 मई 2024 को एक्स पर शेयर किये गए इस वीडियो में दर्शकों में से एक व्यक्ति मंच पर खड़े राहुल गाँधी से पूछता है, ”जितनी संस्थाओं का निजीकरण किया गया है, क्या उनका राष्ट्रीयकरण किया जायेगा?” इसके जवाब में राहुल गाँधी मंच पर खड़ी महिला से पूछते हैं, ”राष्ट्रीय.. क्या?” जवाब में महिला कहती हैं, ”निजीकरण को वापस करा जाएगा?” सवाल पूछ रहा व्यक्ति भी दोहराता है, ”जितनी संस्थाओं को मोदी जी ने बेच दिया है, क्या उन संस्थानों का फिर से राष्ट्रीयकरण होगा?” राहुल गाँधी जवाब में कहते हैं ”ये तो मुश्किल होगा ..”
एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें। ऐसे अन्य पोस्ट्स को यहां और यहां देखें।
पूरा वीडियो देखने पर हमने पाया कि दर्शकों के बीच हो रहे शोर के कारण उत्पन्न हुई असमंजस की स्थिति में राहुल गाँधी ने कई अन्य सवालों को भी दोहराने के लिए कहा था। राष्ट्रीयकरण विषय से जुड़े सवाल के दौरान भी वे संचालक से इसे दोहराने के लिए कहते हैं, जिसके बाद वे संस्थानों के राष्ट्रीयकरण और निजीकरण पर अपना जवाब देते हैं। लेकिन वायरल क्लिप में जवाब वाला हिस्सा काटकर भ्रामक दावा किया गया है।
Fact Check/Verification
वीडियो क्लिप में मंच पर ‘समृद्ध भारत’ और ‘राष्ट्रीय संविधान सम्मलेन’ लिखा नज़र आ रहा है। अब हमने ‘राहुल गाँधी’, ‘समृद्ध भारत’ और ‘राष्ट्रीय संविधान सम्मलेन’ की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। परिणाम में मिली रिपोर्ट्स में दी गयी जानकारी के अनुसार राहुल गांधी शुक्रवार, 10 मई 2024 को लखनऊ में सामाजिक संगठनों की ओर से आयोजित ”राष्ट्रीय संविधान सम्मलेन” में शामिल हुए थे।
जांच के दौरान हमें राहुल गाँधी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 10 मई 2024 को इस कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीम हुआ वीडियो मिला। वीडियो में 47:50 मिनट पर भाषण ख़त्म होने के बाद राहुल गाँधी ने लोगों से अपने-अपने सवाल पूछने के लिए कहा। इसके बाद हम देखते हैं कि दर्शकों की तरफ से शोर आना शुरू हो जाता है। पहला सवाल पूछने वाले व्यक्ति को राहुल गाँधी दर्शकों में खोजते हैं और बार-बार पूछते हैं – ”किधर हैं?” हम देखते हैं कि माइक में खराबी के कारण सवाल पूछ रहे व्यक्ति की आवाज स्पष्ट नहीं होती है, जिसके चलते राहुल गाँधी उसे सवाल दोहराने के लिए कहते हैं।
49:40 मिनट पर पूछे गए अगले सवाल पर भी राहुल गाँधी सवाल ना सुनाई देने के भाव के साथ सवाल दोहराने की अपील करते दिखते हैं।
आगे 51:20 मिनट से 52:00 मिनट के बीच दो अलग माइक से दो लोगों की आवाजें सुनाई देती हैं। एक व्यक्ति निजीकरण से जुड़ा सवाल पूछता है, वहीं दूसरे माइक से ”हेलो-हेलो”’, ”राहुल जी” की आवाज आती रहती है। इस असमंजस के बीच 51:56 मिनट पर वायरल क्लिप वाला हिस्सा शुरू होता है। व्यक्ति सवाल पूछता है, ”जितनी संस्थाओं का निजीकरण किया गया है क्या उनका राष्ट्रीयकरण किया जायेगा?” इसके बाद राहुल गाँधी मंच पर खड़ी संचालिका से पूछते हैं ”राष्ट्रीय.. क्या?” जवाब में महिला कहती हैं ”निजीकरण को वापस करा जाएगा?” सवाल पूछ रहा व्यक्ति भी एक बार फिर दोहराता है ”जितनी संस्थाओं को मोदी जी ने बेच दिया है, क्या उन संस्थानों का फिर से राष्ट्रीयकरण होगा?”
राहुल गाँधी जवाब में कहते हैं ”नहीं, ये तो मुश्किल होगा .. मगर ये जो बलेटेन्ट (खुला) प्राइवेटाइजेशन किया जा रहा है। जो रेलवेज का डिस्कशन चल रहा है। जो बाकी बड़ी-बड़ी संस्थाओं का डिस्कशन चल रहा है। ये बलेटेन्ट प्राइवेटाइजेशन हम अलाऊ नहीं करेंगे। हमारी फिलॉसफी ये है कि सरकार का शिक्षा में, स्वास्थ्य में रोल होना चाहिए। उस रोल को हम बचाएंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे।”
इस कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीम हुआ वीडियो इंडियन नेशनल कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और राहुल गाँधी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी देखा जा सकता है।
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि राहुल गाँधी का क्लिप्ड वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: Missing Context
Sources
Live stream posted on the official You tube channel of Rahul Gandhi on 10th May 2024.
Live stream posted on the official Facebook channel of Rahul Gandhi on 10th May 2024.
Live stream posted on the official You tube channel of Indian National Congress on 10th May 2024.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Komal Singh
April 9, 2025
Runjay Kumar
April 9, 2025
Runjay Kumar
April 1, 2025