Authors
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार का एपिसेंटर बताया है.
Fact
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस को भ्रष्टाचार का एपिसेंटर बताए जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने ‘कांग्रेस की सरकार हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार का एपीसेंटर है’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के शाजापुर में इसी से मिलता-जुलता एक बयान दिया था. हालांकि, NDTV, नवभारत टाइम्स, ABP News, ETV तथा अन्य संस्थानों द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है कि उन्होंने मध्य प्रदेश को हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार का एपिसेंटर बताया था.
उपरोक्त रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के बाद हमने कांग्रेस का यूट्यूब चैनल खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें कांग्रेस द्वारा 30 सितंबर, 2023 को प्रकाशित एक वीडियो प्राप्त हुआ. वीडियो को पूरा देखने पर हमें यह जानकारी मिली कि इसमें 32 मिनट 36 सेकंड के बाद राहुल गांधी कहते हैं कि, “मध्य प्रदेश हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार का सेंटर है… एपिसेंटर है…”
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस को भ्रष्टाचार का एपिसेंटर बताए जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. वायरल वीडियो एडिटेड है. असल वीडियो में राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि, “मध्य प्रदेश हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार का सेंटर है… एपिसेंटर है…”
Result: Altered Photo/Video
Our Sources
Reports published by NDTV, Navbharat Times, ABP News & ETV
YouTube video published by Indian National Congress on 30 September, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z