रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkकांग्रेस से इस्तीफा देने की घोषणा करते राहुल गांधी का यह वीडियो...

कांग्रेस से इस्तीफा देने की घोषणा करते राहुल गांधी का यह वीडियो एडिटेड है

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim
राहुल गांधी ने कांग्रेस से इस्तीफा देने की घोषणा की.

Fact
नहीं, वायरल वीडियो एडिटेड है और इसमें मौजूद ऑडियो एआई जेनरेटेड है.

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक पेपर पढ़ते हुए कथित तौर पर कांग्रेस से इस्तीफा देने की घोषणा करते नज़र आ रहे हैं.

हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. असल वीडियो 3 अप्रैल को वायनाड सीट से नामांकन भरने के दौरान का है. साथ ही हमने यह भी पाया कि इस्तीफा देने की घोषणा वाला कथित ऑडियो एआई जेनरेटेड है.

वायरल वीडियो करीब 28 सेकेंड का है, जिसमें राहुल गांधी किसी महिला के सामने एक पेपर पढ़ते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वे कथित तौर पर यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि “मैं राहुल गांधी आज कांग्रेस से इस्तीफा दे रहा हूं. मुझसे अब चुनावी हिंदू बनने का ढोंग नहीं हो रहा. अन्याय यात्रा के बाद न्याय पत्र भी मैंने निकाला. लेकिन मोदी जी भ्रष्टाचारियों को जेल भेज रहे हैं. अब मोदी राज में जल्दी हम भ्रष्टाचारियों को जेल भेज दिया जाएगा. इसलिए मैं अपने नाना के घर इटली जा रहा हूं”.

इस वीडियो को लंबे कैप्शन के साथ वेरिफ़ाईड एक्स हैंडल पर साझा किया गया है.


Courtesy: X/Bairagi_Panddit

Fact Check/Verification

Newschecker ने सबसे पहले वायरल वीडियो के कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान राहुल गांधी के आधिकारिक X अकाउंट से 3 अप्रैल 2024 को ट्वीट किया गया वीडियो मिला. यह वीडियो वायनाड सीट से नामांकन भरे जाने के दौरान का है. इस वीडियो में वायरल वीडियो वाले ही दृश्य मौजूद हैं. हालांकि, इसमें मौजूद ऑडियो वायरल वीडियो से पूरी तरह अलग है.

Courtesy: X/Rahul Gandhi

55 सेकेंड के इस वीडियो में राहुल गांधी नामांकन भरने के दौरान वायनाड की कलेक्टर डॉ रेनू राज के सामने अंग्रेज़ी में शपथ पत्र पढ़ते हुए कहते हैं, “I, Rahul Gandhi, having been nominated as a candidate to fill a seat in the house of the people do solemnly affirm that I will bear true faith and allegiance to the constitution of India as by law established and that I will uphold the sovereignty and integrity of the country”.

अग्रेज़ी में कहे इन शब्दों का हिंदी अनुवाद है, “मैं, राहुल गांधी, लोकसभा में एक स्थान भरने के लिए अभ्यर्थी के रूप में नाम निर्देशित हुआ हूं. सत्य निष्ठापूर्वक प्रतिज्ञान करता हूँ कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा और मैं भारत की संप्रभुता और अखण्डता को अक्षुण्ण रखूंगा”.

जांच में हमें कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट से भी 3 अप्रैल 2024 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला. इस वीडियो में भी राहुल गांधी वही कहते हुए सुने जा सकते हैं, जिसका ज़िक्र ऊपर किया गया है.

पढ़ें- एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण को समाप्त करने की बात करते अमित शाह का यह वीडियो एडिटेड है


Courtesy: YT/INC

हमारी अभी तक की जांच में यह तो स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो एडिटेड है और उसमें अलग से ऑडियो जोड़ा गया है.

पड़ताल के दौरान हमें मिसइनफार्मेशन कॉम्बैट एलायंस (MCA) के डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU) की तरफ से 18 अप्रैल 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में उन्होंने वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो को ConTrails AI और IdentifAI डीपफेक डिटेक्शन टूल से जांचा था.

ConTrails AI ने अपनी जांच में इस ऑडियो को पूरी तरह से एआई जेनरेटेड या एआई वॉइस क्लोनिंग बताया था. 

वहीं, IdentifAI ने राहुल गांधी के दो असल ऑडियो से वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो की तुलना की तो पाया कि कथित ऑडियो पूरी तरह से एआई जेनरेटेड है और उसमें शोरगुल जोड़कर असल दिखाने की कोशिश की गई है. वायरल ऑडियो और असल वीडियो के सैम्पल को हीट-मैप एनालिसिस से भी दर्शाया गया था. जिसे आप नीचे देख सकते हैं.

Conclusion

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि वायरल वीडियो एडिटेड है और उसमें अलग से एआई जेनरेटेड वॉइस को जोड़ा गया है.

Result: Altered Video

Our Sources
Video Posted by Rahul Gandhi X account on 3rd April 2024
Video Posted by INC youtube account on 3rd April 2024
Article Published by DAU on 18th April 2024

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular