Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा कथित रूप से किए गए एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट, तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि टोक्यो ओलंपिक में भारत के स्वर्ण पदक विजेता, नीरज चोपड़ा को अवार्ड देने के समय पोडियम पर दूसरे नंबर पर खड़ा किया गया था। दावा किया जा रहा है कि यह ट्वीट राहुल गांधी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है।
वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस कथित ट्वीट के स्क्रीनशॉट को लेख लिखे जाने तक, करीब 258 रिट्वीट तथा 1000 से भी अधिक लाइक मिल चुके हैं। इसके साथ ही इसे सोशल मीडिया पर भी कई अन्य यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
टोक्यो ओलंपिक के दौरान नीरज चोपड़ा ने 7 अगस्त, 2021 को जैवलिन थ्रो में 87.5 मीटर भाला फेंककर, रिकॉर्ड बनाते हुए भारत को स्वर्ण पदक दिलवाया। हरियाणा के पानीपत में रहने वाले 23 वर्षीय नीरज चोपड़ा भारत के पहले ऐसे एथलीट हैं, जिन्होंने मेन्स जैवलिन में ओलंपिक फाइनल में स्वर्ण पदक जीता है।
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट पर गौर करने पर पता चलता है कि यह ट्वीट, 05 अगस्त को किया गया है, जबकि नीरज चोपड़ा ने 07 अगस्त को जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीता था। इसलिए हमें इस वायरल ट्वीट के भ्रामक होने की आशंका हुई।
जिसके बाद हमने पड़ताल शुरू की। इस दौरान हमने गूगल पर, वायरल पोस्ट से संबंधित कुछ कीवर्ड्स को खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें live hindustan की वेबसाइट पर 08 अगस्त, को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में एक 9 साल की छोटी बच्ची के साथ कथित तौर पर रेप के बाद हुई हत्या की घटना के संबंध में, राहुल गांधी उसके माता पिता से मिले और वो फोटो ट्विटर पर अपलोड कर दी। जिसके बाद 7 अगस्त को ही ट्विटर द्वारा राहुल का ट्वीटर हैंडल अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया था।
इन सब के बीच 07 अगस्त को ही एथलीट नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीता था। जिसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लेकिन वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट की माने तो, राहुल गांधी ने कथित तौर पर इसे 05 अगस्त की शाम 04:51 बजे ही पोस्ट कर दिया था।
इसके बाद सटीक जानकारी के लिए, हमने राहुल गांधी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर 05 अगस्त को किए गए सभी पोस्ट को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमने पाया कि राहुल गांधी ने 05 अगस्त को शाम 04:51 पर एक ट्वीट, भारतीय पहलवान रवि दहिया को बधाई देने के लिए किया था। गौरतलब है कि रवि दहिया ने 5 अगस्त को टोक्यो ओलंपिक के दौरान पहलवानी में रजत पदक जीता था।
इसके अलावा राहुल गांधी ने 05 अगस्त को खेल जगत से संबंधित एक और ट्वीट किया था, जहां उन्होंने भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी थी।
इसके साथ ही पड़ताल के दौरान हमने जाना कि 07 अगस्त को राहुल गांधी ने फेसबुक पर भी एक पोस्ट अपलोड की थी, जहां उन्होंने स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘तिरंगे को आसमान में लहराते हुए देखने से बड़ा कोई अहसास नहीं है। जय हिंद!!’
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल स्क्रीनशॉट फोटोशॉप्ड है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया था, जैसा कि वायरल दावे के साथ शेयर किया गया है।
https://twitter.com/RahulGandhi
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in