सोशल मीडिया पर किसी चैनल के ब्रेकिंग खबर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में न्यूज़ एंकर द्वारा जानकारी दी जा रही है कि यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित एक आयोजन में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मोदी सरकार की तारीफ की है। उन्होंने कहा, ‘याद रखिए जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, जब तक हिंदुस्तान में ‘हम दो हमारे दो’ की सरकार है, तब तक देश के युवाओं को रोजगार मिलेगा।’
कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ‘भाजपा के मुख्य प्रचारक’ कहते हुए इस क्लिप को शेयर कर रहे हैं। पोस्ट के माध्यम से दावा किया जा रहा है राहुल गांधी कांग्रेस के मंच से भाजपा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा कर रहे हैं।
वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई अन्य यूज़र्स द्वारा भी शेयर किया गया है।
Fact Check / Verification
क्या कांग्रेस के मंच से राहुल गांधी ने मोदी और केंद्र सरकार की तारीफ की है, इसका सच जानने के लिए पड़ताल शुरू की। इस दौरान सबसे पहले वीडियो को InVid टूल की सहायता से कुछ कीफ्रेम्स में बदला और फिर एक कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान प्राप्त परिणामों में हमें वायरल वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
वीडियो की ठोस जानकारी के लिए, हमने गूगल पर वायरल पोस्ट से संबंधित कुछ कीवर्ड्स की मदद से भी खंगाला, इस दौरान 05 अगस्त 2021 को OneIndia.com वेबसाइट द्वारा प्रकाशित एक लेख में पूरा वीडियो प्राप्त हुआ।
प्राप्त वीडियो को 08 मिनट 01 सेकंड तक सुनने के बाद, हमें वायरल वीडियो क्लिप वाला बयान मिला, जहां हमने जाना कि राहुल गांधी अपने भाषण में यह कह रहे हैं कि जब तक हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहेंगे, तब तक देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा। दरअसल कुछ दिन पहले यूथ कांग्रेस विंग ने तेल के बढ़ते दामों और पेगासस जासूसी के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इसी प्रदर्शन में राहुल गांधी द्वारा दिए गए भाषण का एक वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
प्राप्त वीडियो की पुष्टि के लिए, हमने यूट्यूब पर भी कांग्रेस यूथ विंग के इस विरोध प्रदर्शन का वीडियो खंगाला, जहां हमें वायरल वीडियो क्लिप आजतक के यूट्यूब चैनल पर 05 अगस्त 2021 को अपलोड हुए एक वीडियो में मिली।
यूट्यूब चैनल पर मिले इस वीडियो में विरोध प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी द्वारा दिए गए भाषण को साफ़ सुना जा सकता है। वीडियो में 01 मिनट 07 सेकंड पर उन्हें मंच से यह कहते हुए सुना जा सकता है, “याद रहे जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, तब तक हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा।”
Conclusion
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमें पता चला कि वायरल क्लिप एडिटेड है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस की यूथ विंग के विरोध प्रदर्शन के दौरान दिए गए भाषण में यह कहा था, “जब तक हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, तब तक हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा”। वायरल क्लिप में दिया गया बयान एडिट किया गया है।
Result- False
Our Sources
https://www.youtube.com/watch?v=DC-qE0JjO-M
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in