Fact Check
क्या राहुल गांधी के साथ तस्वीर में नजर आ रहे व्यक्ति हिंडनबर्ग के संस्थापक नाथन एंडरसन हैं? यहां जानें सच
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की एक तस्वीर वायरल है। दावा किया जा रहा है कि उनके साथ तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति ‘हिंडनबर्ग’ के संस्थापक नाथन एंडरसन हैं।

यह दावा हमें Newschecker के व्हाट्सऐप्प पर भी पुष्टि करने के लिए मिला।

दरअसल, अमेरिका की फॉरेंसिक फ़ाइनेंशियल कंपनी ‘हिंडनबर्ग’ ने बीते 24 जनवरी को अपनी एक रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें उसने भारत के उद्योगपति गौतम अडानी पर गंभीर आरोप लगाए। रिपोर्ट के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई। यह रिपोर्ट सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार से अडानी समूह पर लगे आरोपों की जांच कराने की मांग की है। इसके बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उनके साथ हिंडनबर्ग के संस्थापक नाथन एंडरसन मौजूद हैं।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। हमें NDTV की वेबसाइट पर 2018 में छपी एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी जर्मनी की यात्रा पर जर्मन के नेता से मुलाकात की और जीएसटी, केरल में आए बाढ़ समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की। रिपोर्ट में वायरल तस्वीर मौजूद है।
NDTV की इस रिपोर्ट में जर्मनी के नेता नील्स एनन का ट्वीट मौजूद है। इस ट्वीट में भी वायरल तस्वीर मौजूद है। उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात की तस्वीर ट्वीट की थी।
पड़ताल के दौरान हमें कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से 22 अगस्त 2018 को किया गया एक ट्वीट मिला। ट्वीट के कैप्शन के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जर्मनी के राज्यमंत्री नील्स एनन से मुलाकात की और राजनीति सहित केरल में आई बाढ़, जीएसटी और नौकरियों पर चर्चा की। इस ट्वीट में भी वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है। इस तरह स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर में राहुल गांधी के साथ जर्मनी के नेता नील्स एनन हैं।
कौन हैं नाथन एंडरसन?
नाथन एंडरसन अमेरिकी रिसर्च कंपनी ‘हिंडनबर्ग’ के संस्थापक हैं। ‘आजतक’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एंडरसन ने हिंडनबर्ग की स्थापना साल 2017 में की थी। कंपनी का काम शेयर मार्केट, इक्विटी से जुड़े मसलों पर रिसर्च रिपोर्ट तैयार करना है। नेथन एंडरसन ने अमेरिका की कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी।

Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि राहुल गांधी के साथ तस्वीर में नजर आ रहे व्यक्ति जर्मनी के नेता नील्स एनन हैं। इस तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Our Sources
Report Published at NDTV in 2018
Tweet by Niels Annen in 2018
Tweet by Congress in 2018
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in