कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय हरियाणा से पंजाब की ओर जा रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक फोटो काफी वायरल है, जिसमें वह कहीं बैठकर खाते-पीते नजर आ रहे हैं. गौर करने वाली बात है कि खाने की टेबल पर ड्राई फ्रूट्स, मखाने के साथ मांसाहारी व्यंजन और शराब जैसा दिख रहा पेय पदार्थ का गिलास भी रखा है.
इस फोटो को शेयर करते हुए यूजर्स राहुल गांधी पर तंज कर रहे हैं और लिख रहे हैं, “तपस्वी, तपस्या में लीन है ।।”. इस कैप्शन के साथ ये तस्वीर फेसबुक और ट्विटर पर काफी वायरल हो रही है.


Fact Check/Verification
वायरल फोटो को गूगल रिवर्स सर्च करने पर हमें Times Now की एक खबर मिली. ये खबर राहुल गांधी के सेहतमंद खान-पान और दिनचर्या पर आधारित है. खबर में पत्रकार और लेखक परंजॉय गुहा ठाकुरता का एक ट्वीट भी मौजूद है.
ट्वीट में वायरल फोटो जैसी ही एक तस्वीर देखी जा सकती है, लेकिन इसमें खाने की टेबल पर मांसाहारी व्यंजन और शराब का गिलास नहीं है. फोटो में ड्राई फ्रूट्स, मखाने के साथ दूध जैसा दिख रहा कोई पेय पदार्थ से भरा गिलास दिख रहा है.

7 जनवरी के इस ट्वीट में परंजॉय गुहा ठाकुरता ने लिखा है कि वो पंजाब जा रहे थे और संयोगवश उनके रास्ते से भारत जोड़ो यात्रा भी निकल रही थी. इस दौरन करनाल के पास एक ढाबे पर उनकी राहुल गांधी से मुलाकात हुई जब राहुल वहां खाना खा रहे थे. दूसरे ट्वीट में परंजॉय ने एक फोटो शेयर करते हुए बताया है कि मुलाकात में उन्होंने अपनी एक किताब भी राहुल को भेंट की.
Newschecker ने इस बारे में परंजॉय से भी संपर्क किया. परंजॉय ने हमें बताया कि उनके ट्वीट में मौजूद राहुल गांधी की फोटो उन्होंने ही खींची थी. यहां यह बात साफ हो जाती है कि मूल फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है.

Conclusion
इस तरह हमारी जांच में इस बात की पुष्टि हो जाती है कि राहुल गांधी की यह वायरल फोटो फर्जी है. एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से फोटो में शराब का गिलास और मासांहारी खाना अलग से जोड़ा गया है.
Result: Altered Photo
Our Sources
Tweet of Journalist/Author Paranjoy Guha Thakurta
Quote of Paranjoy Guha Thakurta
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]