Fact Check
मलेशिया में राहुल गांधी और ज़ाकिर नाइक की मुलाकात का दावा करने वाली यह तस्वीर फ़ेक है
Claim
वायरल तस्वीर में राहुल गांधी और ज़ाकिर नाइक मलेशिया में मुलाक़ात करते हुए नज़र आते हैं.
Fact
वायरल तस्वीर फ़ेक है. असल तस्वीर 2023 की है, जिसमें ज़ाकिर नाइक ओमान के ग्रैंड मुफ़्ती शेख अहमद अल खलीली के साथ हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विवादित इस्लामी उपदेशक ज़ाकिर नाइक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें दोनों सोफ़े पर साथ बैठे नज़र आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर मलेशिया में दोनों की मुलाक़ात की है.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि यह तस्वीर एडिटेड है. असल तस्वीर में ज़ाकिर नाइक के साथ राहुल गांधी नहीं, बल्कि ओमान के ग्रैंड मुफ़्ती नज़र आते हैं.
गौरतलब है कि बीते दिनों बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर कर आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता मलेशिया के लैंगकॉवी में छुट्टियां मना रहे हैं. वायरल तस्वीर भी इसी पृष्ठभूमि में शेयर की गई है.
एक्स और फ़ेसबुक पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. एक एक्स यूज़र ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, “देश हो या विदेश, राहुल नकली गांधी जो भी देश विरोधी एजेंडा चलाते हैं, उसके पीछे उनके विदेशी दोस्तों का ही हाथ होता है. फिर चाहे वो किसी तरह की फंडिंग करना हो या प्रोपेगेंडा फैलाना हो. भारत के टुकड़े करने के एजेंडे को फैलाने के लिए राहुल व उसके यार सदैव तत्पर रहते हैं.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें.

इसी तरह के दावों के साथ शेयर किए गए अन्य पोस्ट्स यहां, यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
Fact Check/Verification
सबसे पहले हमने राहुल गांधी और ज़ाकिर नाइक की तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिये खोजा. इसमें हमें अरेबियन डेली के फ़ेसबुक पेज पर 23 मार्च 2023 का एक पोस्ट मिला, जिसमें वही तस्वीर नज़र आती है. फर्क सिर्फ इतना है कि उसमें ज़ाकिर नाइक के साथ राहुल गांधी नहीं, बल्कि सफ़ेद पोशाक में एक बुज़ुर्ग व्यक्ति बैठे हैं.
राहुल गांधी और ज़ाकिर नाइक की तस्वीर?
पोस्ट के मुताबिक, ज़ाकिर नाइक के साथ नज़र आ रहे बुज़ुर्ग व्यक्ति ओमान सल्तनत के ग्रैंड मुफ़्ती शेख अहमद अल खलीली हैं. यही तस्वीर हमें प्राइमा क़ुरान नाम की एक वेबसाइट पर भी मिली, जहां बताया गया है कि डॉ. ज़ाकिर नाइक को ओमान के मुफ़्ती शेख अहमद अल खलीली से मिलने का अवसर मिला था.

ज़ाकिर नाइक ने भी 23 मार्च को अपने एक्स हैंडल और फ़ेसबुक पेज पर ओमान के मुफ़्ती से मुलाक़ात की तस्वीरें पोस्ट की थीं.
अरेबियन डेली की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, ओमान ने 23 से 25 मार्च 2023 तक ज़ाकिर नाइक को व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया था. ज़ाकिर नाइक की ओमान यात्रा को कई भारतीय मीडिया आउटलेट्स ने भी कवर किया था.
स्पष्ट है कि मूल तस्वीर से छेड़छाड़ कर ओमान के मुफ़्ती की जगह राहुल गांधी को जोड़ दिया गया है.

एआई के सबूत
वायरल तस्वीर में नीचे दाईं ओर ‘ChatGPT’ लिखा हुआ दिखाई देता है, जो एआई टूल के इस्तेमाल का संकेत देता है. तस्वीर को ध्यान से देखने पर कुछ और विसंगतियां भी सामने आती हैं- जैसे राहुल गांधी की आंखें और माथा, ज़ाकिर नाइक की उंगली, और बगल में बैठे व्यक्ति की आंखों के आसपास का क्षेत्र. अमूमन इस तरह के इफ़ेक्ट अक्सर तब नज़र आते हैं, जब किसी असली तस्वीर में एआई की मदद से बदलाव किया गया हो.

एआई डिटेक्टर टूल्स ने क्या बताया?
तस्वीर की जांच के लिए इसे Sightengine, AI or Not और DecopyAI जैसे एआई डिटेक्शन टूल्स पर परखा गया. Sightengine ने तस्वीर को 99% एआई जनरेटेड बताया और सुझाव दिया कि यह OpenAI के GPT-4o मॉडल से बनी हो सकती है. वहीं, DecopyAI ने इसे 76% एआई और AI or Not ने भी इसे एआई-जनरेटेड कन्फ़र्म किया.

Conclusion
स्पष्ट है कि राहुल गांधी और ज़ाकिर नाइक की मुलाक़ात के दावे से वायरल तस्वीर फ़ेक है. असल तस्वीर 2023 की है, जिसमें ज़ाकिर नाइक ओमान के ग्रैंड मुफ़्ती शेख अहमद अल खलीली के साथ नज़र आते हैं.
Sources
Facebook Post by Arabian Daily, March 23, 2023
Prima Quran website, March 23, 2023
Report by Arabian Daily, March 16, 2023
Report by India Today, March 24, 2023
X post by Zakir Naik, March 23, 2023
Facebook post by Zakir Naik, March 23, 2023
Sightengine
DecopyAI
AI or Not