Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
अमेरिका पहुंचने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जबरदस्त स्वागत हुआ.
नहीं, यह वीडियो पुराना है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि अमेरिका पहुंचने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जबरदस्त स्वागत हुआ.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो राहुल गांधी के हालिया दक्षिणी अमेरिकी दौरे का नहीं, बल्कि अप्रैल 2025 में संयुक्त राज्य अमेरिका की बॉस्टन यात्रा के दौरान का है.
वायरल वीडियो 38 सेकेंड का है, जिसमें राहुल गांधी एक हॉल में प्रवेश करते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान उनके साथ सैम पित्रोदा भी नजर आ रहे हैं. जैसे ही राहुल गांधी हॉल में आते हैं तो वहां मौजूद भीड़ अपनी सीट से खड़े होकर ताली बजाने लगती है.
वीडियो को हालिया दावे वाले कैप्शन के साथ X पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “राहुल गांधी जी का अमेरिका मे शानदार स्वागत. भारतीय डायसपोरा ने जबरदस्त तालियों की गूंज मे राहुल गांधी के आगमन पर अपनी खुशी का इजहार किया”.

अमेरिका पहुंचने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जबरदस्त स्वागत किए जाने के दावे से वायरल इस वीडियो की पड़ताल में कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक कांग्रेस समर्थक X अकाउंट पर 21 अप्रैल 2025 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला. वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में इसे अमेरिका के बॉस्टन शहर में राहुल गांधी की स्वागत का बताया गया था.

इसके अलावा हमें दो और X अकाउंट से 21 अप्रैल 2025 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला. दोनों ही वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में इसे बॉस्टन शहर का ही बताया गया था.

जांच में हमें वायरल वीडियो से जुड़ी तस्वीर इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर 21 अप्रैल 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट में भी मिली.

इस रिपोर्ट में बताया गया था कि 20 अप्रैल को अमेरिकी समयानुसार राहुल गांधी ने बॉस्टन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए थे.
इसके अलावा हमें एक यूट्यूब अकाउंट से अपलोड की गई वीडियो रिपोर्ट भी मिली. इसमें वायरल वीडियो से मिलते जुलते दृश्य मौजूद थे. रिपोर्ट में बताया गया था कि राहुल गांधी ने 20 अप्रैल को बॉस्टन में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की थी.

जांच में हमने पाया कि राहुल गांधी वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका नहीं बल्कि दक्षिणी अमेरिकी देशों ब्राज़ील, कोलंबिया, पेरु और कोलंबिया की यात्रा पर गए हैं. जहां वे उन देश के नेताओं, विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और व्यापारी समुदाय से मुलाक़ात करेंगे.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि अमेरिका पहुंचने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जबरदस्त स्वागत किए जाने के दावे से वायरल यह वीडियो पुराना है और हालिया दक्षिण अमेरिकी देशों की यात्रा का नहीं है.
Our Sources
Video posted several congress supporter handle on 21st april 2025
Article Published by indian express on 21st april 2025
video uploaded by ITV on 22nd april 2025
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Salman
November 13, 2025
Salman
November 12, 2025
Vasudha Beri
November 11, 2025