Authors
Claim
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी को अहिंसा की प्रेरणा इस्लाम से मिली थी.
Fact
यह दावा भ्रामक है. असल में राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की अहिंसा की नीति के लिए धर्मों, गुरुओं, प्राचीन भारतीय दर्शन, इस्लाम, ईसाई, यहूदी तथा अन्य धर्मों को प्रेरणास्रोत बताया था.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी को अहिंसा की प्रेरणा इस्लाम से मिली थी.
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की घोषणा के बाद से ही विभिन्न धर्मों विशेषकर हिन्दू धर्म से जुड़ी भ्रामक जानकारियों में वृद्धि हुई है. भाजपा तथा तथा एनडीए के अन्य दलों के समर्थक जहां राम मंदिर के निर्माण का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे रहे हैं तो वहीं विपक्षी दलों के समर्थक सत्तारूढ़ दल पर राजनीति के लिए धर्म के इस्तेमाल का आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि राहुल गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी को अहिंसा की प्रेरणा इस्लाम से मिली थी.
Fact Check/Verification
राहुल गांधी द्वारा महात्मा गांधी को अहिंसा की प्रेरणा इस्लाम से मिलने की बात कहे जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल पर ढूंढा, लेकिन इस प्रक्रिया में हमें वीडियो से संबंधित कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी. इसके अतिरिक्त हमने वीडियो में दिख रहे टेक्स्ट तथा दृश्यों की सहायता से ‘Gandhi 150 years Indian National Congress Rahul Gandhi’ जैसे कीवर्ड्स को भी गूगल पर ढूंढा, लेकिन इस बार भी नतीजा सिफर रहा. इसके बाद हमने राहुल गांधी के वक्तव्य की सहायता से ‘mahatma gandhi picked up the idea of non violence from our great religions rahul gandhi’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें सर्च इंजन के ‘Images’ सेक्शन में कांग्रेस पार्टी द्वारा 11 जनवरी 2019 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमें उक्त कथन मौजूद है.
कांग्रेस द्वारा शेयर किए गए ट्वीट के अनुसार राहुल गांधी ने यह बयान दुबई में दिया था.
उपरोक्त ट्वीट में मौजूद जानकारी की सहायता से ‘Rahul Gandhi in Dubai Mahatma Gandhi’ कीवर्ड्स को यूट्यूब पर ढूंढने पर हमें कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रकाशित वीडियो प्राप्त हुआ. बता दें कि वायरल वीडियो को इसी वीडियो के हिस्सों को काट-छांटकर बनाया गया है.
कांग्रेस द्वारा 11 जनवरी 2019 को प्रकाशित वीडियो में 24 मिनट 10 सेकंड के बाद राहुल गांधी को कहते सुना जा सकता है कि, “अहिंसा हमारे डीएनए में निहित है… और ऐसा केवल 50 वर्षों से नहीं है. महात्मा गांधी अहिंसा के प्रबल समर्थक थे, लेकिन महात्मा गांधी जी को अहिंसा की प्रेरणा हमारे महान धर्मों से मिली… हमारे महान गुरुओं से मिली. महात्मा गांधी को अहिंसा की प्रेरणा प्राचीन भारतीय दर्शन से मिली,… इस्लाम से (मिली)… ईसाई धर्म से (मिली), यहूदी धर्म से (मिली)… हर एक महान धर्म से (मिली)… जहां यह साफ-साफ लिखा है कि हिंसा से किसी को कुछ हासिल होने वाला नहीं है.” (यह राहुल गांधी द्वारा अंग्रेजी में दिए गए वक्तव्य का हिंदी अनुवाद है.)
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि राहुल गांधी द्वारा महात्मा गांधी को अहिंसा की प्रेरणा इस्लाम से मिलने की बात कहे जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की अहिंसा की नीति के लिए धर्मों, गुरुओं, प्राचीन भारतीय दर्शन, इस्लाम, ईसाई, यहूदी तथा अन्य धर्मों को प्रेरणास्रोत बताया था.
Result: Missing Context
Our Sources
Tweet shared by Congress on 11 January 2019
YouTube shared by Congress on 11 January 2019
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z