Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सावन महीने में दिल्ली के अल जवाहर होटल जाकर मांसाहारी भोजन किया.
Fact
वायरल वीडियो साल 2023 के अप्रैल महीने का है, जब राहुल गांधी ने दिल्ली स्थित कुछ होटलों का भ्रमण कर कई तरह के व्यंजनों का आनंद लिया था.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सावन महीने में दिल्ली के अल जवाहर होटल जाकर मांसाहारी भोजन किया.
भारत में हिन्दू समाज के लोग सावन माह में उपवास, कांवड़ यात्रा या शाकाहारी भोजन के माध्यम से अपने भगवान के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हैं. यूं तो विश्व के अधिकांश देशों की राजनीति में धर्म का खासा प्रभाव रहा है. भारतीय राजनीति में भी धर्म के प्रभाव को अनदेखा नहीं किया जा सकता. एक तरह जहां भाजपा समर्थक सोशल मीडिया यूजर्स कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की धार्मिक मान्यताओं को लेकर हमलावर रहते हैं, तो वहीं कांग्रेस पार्टी के समर्थक यूजर्स भाजपा पर सांप्रदायिकता का आरोप लगाकर उसकी आलोचना करते रहते हैं.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि राहुल गांधी ने सावन महीने में दिल्ली के अल जवाहर होटल जाकर मांसाहारी भोजन किया.
राहुल गांधी द्वारा सावन महीने में दिल्ली के जवाहर होटल जाकर मांसाहारी भोजन करने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसमें मौजूद जानकारी के आधार पर ‘rahul gandhi visits jawahar hotel’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि यह वीडियो साल 2023 के अप्रैल माह से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
गूगल सर्च से प्राप्त परिणामों में हमें India Today द्वारा 18 अप्रैल, 2023 को प्रकाशित एक यूट्यूब वीडियो प्राप्त हुआ. बता दें कि यह वही वायरल वीडियो है, जिसे सावन माह का बताकर शेयर किया जा रहा है. संस्था के अनुसार राहुल गांधी जामा मस्जिद स्थित Al Jawahar नामक होटल गए थे. इस दौरान उन्होंने वहां कुछ पकवानों को भी खाया था.
इसी प्रकार Times Of India द्वारा भी 19 अप्रैल, 2023 को यही वीडियो प्रकाशित कर इसे दिल्ली के चाँदनी चौक का बताया गया था.
वायरल वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने ‘rahul gandhi al jawahar’ कीवर्ड्स को यूट्यूब पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें राहुल गांधी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल द्वारा प्रकाशित एक वीडियो मिला, जिसमें वायरल क्लिप मौजूद है.
राहुल गांधी द्वारा 22 अप्रैल, 2023 को प्रकाशित वीडियो में भी वायरल क्लिप को देखा जा सकता है. वीडियो में मौजूद जानकारी के अनुसार राहुल गांधी ने इस दौरान छोले-भठूरे, शरबत, तंदूरी चिकन आदि व्यंजनों का स्वाद लिया था.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि राहुल गांधी द्वारा सावन महीने में दिल्ली के जवाहर होटल जाकर मांसाहारी भोजन करने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में राहुल गांधी ने साल 2023 के अप्रैल महीने में दिल्ली स्थित कुछ होटलों का भ्रमण कर कई तरह के व्यंजनों का आनंद लिया था.
Our Sources
YouTube video published by India Today on 18 April, 2023
YouTube video published by India Today on 18 April, 2023
YouTube video published by Rahul Gandhi on 22 April, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
July 11, 2025
Runjay Kumar
July 10, 2025
Runjay Kumar
July 7, 2025