Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। इस तस्वीर में वह एक लड़की के साथ नज़र आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी के साथ नज़र आ रही लड़की अमूल्या नोरोन्हा है, जिसने सीएए-एनआरसी प्रोटेस्ट के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे।
(आर्काइव लिंक)
(आर्काइव लिंक)
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत बीते 7 सितंबर से शुरु हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस की 3750 किलोमीटर लंबी ये यात्रा तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई और जम्मू-कश्मीर में जाकर समाप्त होगी। इस यात्रा को लेकर कई दावे भी शेयर किए गए जो Newschecker की पड़ताल में फर्जी साबित हुए।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। हमें कांग्रेस के राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल द्वारा 24 सितंबर यानी आज किया गया एक ट्वीट मिला। इसमें उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए लिखा कि बीजेपी के लोग भ्रामक दावा फैला रहे हैं। उन्होंने लिखा कि वायरल तस्वीर में राहुल गांधी के साथ नज़र आ रही महिला केएसयू एरानाकुलम की जिला सचिव मिवा जॉली हैं।
हमने इसकी मदद लेते हुए Miva Jolly को फेसबुक पर खोजा। उन्होंने दो दिन पहले अपने फेसबुक प्रोफाइल से राहुल गांधी के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की है। यही तस्वीर सोशल मीडिया पर अभी भ्रामक दावे के साथ वायरल है।
इस तस्वीर को Miya Jolly ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से भी शेयर किया है। इसके अलावा राहुल गांधी द्वारा 21 सिंतबर को किए गए फेसबुक पोस्ट में भी Miya Jolly के साथ उनकी वायरल तस्वीर मौजूद है।
कौन है पाकिस्तान जिदांबाद का नारा लगाने वाली अमूल्या ?
फरवरी 2020 में सीएए-एनआरसी कानून के खिलाफ बेंगलुरु में आयोजित एक रैली में अमूल्या लियोना ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाकर चर्चा में आई थी। इस दौरान मंच पर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद थे। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा सुनते ही रैली के आयोजक और ओवैसी अमूल्या से माइक छीनने के लिए उसकी तरफ दौड़े। लेकिन इसके बाद भी वह अपनी जगह खड़े होकर नारे लगाती रही। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के भी नारे लगाए थे।
यह भी पढ़ें: युवती के साथ नजर आ रहे राहुल गांधी की यह तस्वीर भारत जोड़ो यात्रा की नहीं है, यहां जानें पूरा सच
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 19 साल की अमूल्या को इसके बाद गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। उनपर राजद्रोह का आरोप लगा था। अमर उजाला की जून 2020 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत ने राज्य द्वारा तय समय के अंदर आरोप पत्र दाखिल नहीं करने पर अमूल्या को जमानत दे दी थी।
Newschecker ने मिवा जॉली से भी संपर्क किया है। उनका जवाब आने पर लेख को अपडेट किया जाएगा।
इस तरह हमारी जांच में यह स्पष्ट हो जाता है कि राहुल गांधी के साथ वायरल तस्वीर में मौजूद महिला, केएसयू एरानाकुलम की जिला सचिव मिवा जॉली है। सोशल मीडिया पर गलत दावा शेयर किया जा रहा है।
Our Sources
Tweet by Congress Rajyasabha MP KC Venugopal
Facebook & Instagram Post by Mia Jolly
Facebook Post by Rahul Gandhi on September 21, 2022
Vasudha Beri
January 11, 2025
Komal Singh
December 27, 2024
Runjay Kumar
November 29, 2024